धनबाद:अशर्फी हॉस्पिटल में रमेश पांडेय के भाई व समर्थकों ने स्टाफ को जमकर पीटा, पुलिस से हाथपाई, मारपीट, पिस्टल जब्त

अशर्फी हॉस्पिटल में गुरुवार को रणक्षेत्र बना रहा। बीजेपी बीजेपी लीडर रमेश पांडेय के समर्थकों ने हॉस्पिटल विशाल शर्मा की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस सब इंस्पेक्टर पप्पू कुमार से हाथापाई कर दी। नेम प्लेट नोच दिया। टाइगर जान को भी पटक दिया। जबाव में आक्रोशित लोगों व पुलिस वालों ने भी जमकर हाथ साफ किया। पुलिस ने दो युवक को पकड़ पुलिस स्टेशन ले गयी है। एक युवक के पास से पिस्टल भी जब्त किया है।

धनबाद:अशर्फी हॉस्पिटल में रमेश पांडेय के भाई व समर्थकों ने स्टाफ को जमकर पीटा, पुलिस से हाथपाई, मारपीट, पिस्टल जब्त
धनबाद।अशर्फी हॉस्पिटल में गुरुवार को रणक्षेत्र बना रहा। बीजेपी बीजेपी लीडर रमेश पांडेय के समर्थकों ने हॉस्पिटल विशाल शर्मा की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस सब इंस्पेक्टर पप्पू कुमार से हाथापाई कर दी। नेम प्लेट नोच दिया। टाइगर जान को भी पटक दिया। जबाव में आक्रोशित लोगों व पुलिस वालों ने भी जमकर हाथ साफ किया।पुलिस ने दो युवक को पकड़ पुलिस स्टेशन ले गयी है।एक युवक के पास से पिस्टल भी जब्त किया है।

नावाडीह निवासी मंटू कुमार पांडे की तीन वर्षीय बेटी स्वीटी कुमारी एनआईसीयू में एडमिट। तबीयत खराब होने पर इलाज हो रहा था। बच्चे की आज छुट्टी होने वाली थी। आरोप है गुरुवार की सुबह चार-पांच लोग हॉस्पिटल पहुंचे। गाली-गलौज करते हुए विशाल शर्मा नामक स्टाफ के साथ मारपीट की। घटना के विरोध में हॉस्पिटल के स्टाफ ने काम बंद कर दिया। धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस 10 बजे हॉस्पिटल पहुंची व मारपीट करने वालों को केबिन से निकाला। इस दौरान दोनों ओर से भिड़त हो गयी। एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गयी। समर्थक की पिटाई से आक्रोशित रमेश पांडेय के भाई व बड़ी संख्या में समर्थकों का हुजूम लाठी-डंडा के साथ हॉस्पिटल पहुंच जमकर हंगामा करने लगे। हॉस्पिटल में गाली-गलौज व धमकी दी जाने लगी। मारपीट करने वाले स्टाफ को बाहर निकालने का दबाव देने लगे। हॉस्पिटल में अफरातफरी मच हॉस्पिटल में मौजूद पेसेंट के परिजन भय ,से इधर उधर भागने लगे। पांडेय समर्थकों ने हॉस्पिटल के ओपीडी में जमकर तांडव मचाया। 
आधे घंटे हॉस्पिटल कैंपस में अफरा-तफरी, पिस्टल लहराया
पांडेय समर्थकों ने सब इंस्पेक्टर पप्पू कुमार के साथ धक्का-मुक्की न हाथापाई की। उनकी वरदी से नेम प्लेट नोच दिया। गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगे। पिस्टल लहराने लगे। पुलिस पर उग्र लोग भारी पड़ने लगे। टाइगर जवानों व पेट्रोलिंग टीम को बुलाया गया। पुलिस सख्ती से दो युवकों को पकड़ ली। अन्य युवक भागने में सफल रहे। एक व्यक्ति के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुआ है। पुलिस जवानों ने मौके पर पहुंचे धनबाद थानेदार विनय कुमार को पिस्टल सौंप दिया है। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है।
घटना की सूचना पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार सिन्हा हॉस्पिटल पहुंचे। डीएसपी ने कहा कि अस्पताल में मारपीट, हंगामा और पुलिस जवान के साथ बदसलूकी की घटना हुई है। हंगामा करने वालों पर अलग-अलग मामला दर्ज कार्रवाई किया जायेगा।हॉस्पिटल मैनेजर डॉ स्वाति ने कहा है कि रमेश पांडे के लोग हॉस्पिटल में आकर दबंगई करते हैं। हॉस्पिटल में पहले भी दो बार ऐसा कर चुके हैं।  मारपीट करने वालों ने आरोप लगाया है कि इलाज में लापरवाही बरती जा रही है। कंपलेन करने पर उनलोगों के साथ मारपीट की गयी। 
आईएमए ने किया घटना का विरोध
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने हॉस्पिटल में हंगामा का कड़ा विरोध किया है। एसोसिएशन के सचिव डॉ सुशील कुमार ने बताया कि आए दिन अस्पताल में तोड़फोड़ हो रहे हैं। चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार हो रहे हैं।ऐसे प्रशासन को चाहिए कि डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को सुरक्षा प्रदान किया जाए।