धनबादः कोयलांचल में कृषि की अच्छी सम्भावना, बरवा अड्डा में खुलेगा कोल्ड स्टोरेज: बादल पत्रलेख

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कोयलांचल में भी अच्छी कृषि की संभावना है। उन्होंने कहा कि धनबाद में अभी काफी उन्नत सब्जियां,धान,मछली, पशुपालन आदि किये जा रहे हैं। बरवाअड्डा में शीघ्र ही किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाया जायेगा।

धनबादः कोयलांचल में कृषि की अच्छी सम्भावना, बरवा अड्डा में खुलेगा कोल्ड स्टोरेज: बादल पत्रलेख

धनबाद। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कोयलांचल में भी अच्छी कृषि की संभावना है। उन्होंने कहा कि धनबाद में अभी काफी उन्नत सब्जियां,धान,मछली, पशुपालन आदि किये जा रहे हैं। बरवाअड्डा में शीघ्र ही किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाया जायेगा। कृषि मंत्री ने मंगलवार को जिला परिषद मैदान में आयोजित कृषि प्रदर्शनी सह किसान गोष्ठी को बतौर चीफ गेस्ट संबोधित कर रहे थे। 

गठबंधन की हेमंत सरकार किसानों के लिए
मंत्री ने कहा कि किसानों की उन्नति के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स का भी गठन किया जायेगा।उन्होंने कहा की झारखंड में गठबंधन की हेमंत सरकार के द्वारा किसानों के लिए काफी काम किये गये हैं। आगे भी काम हो रहे हैं। किसानों की 50 हजार तक लोन माफी की गई है। ऐसा पहले झारखंड में किसी भी सरकार ने नहीं किया है। सरकार द्वारा कृषि ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों की आय बढ़ाने और उनकी सुविधा को लेकर सरकार काम कर रही है।

झारखंड कृषि ऋण माफी योजना शुरू
उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों की उन्नति के लिए फसल बीमा योजना शुरू की जायेगी। इससे किसानों को 100 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा।राज्य सरकार ने 355 करोड़ रुपये की पशुधन योजना शुरू करने का निर्णय लिया है।  इससे 9250 लाभुकों को दो गाय देने की योजना है। उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर हर बुर्जुग, विधवा, 50 साल की उम्र के निसंतान दंपत्ति और हर दिव्यांग को समय पर पेंशन देने की भी योजना है।अगले चार साल में राज्य के 24 लाख प्रगतिशील किसान बनाये जायेंगे। इसके लिए कृषि नीति और कृषि कैलेंडर बनाया जायेगा। अगला एक दशक कृषकों के लिए उन्नति भरा रहेगा।कृषि मंत्री ने कहा किसानों को ऋण से मुक्ति दिलाने के लिए झारखंड कृषि ऋण माफी योजना शुरू की गई है। योजना के अंतर्गत राज्य के नौ लाख से अधिक और धनबाद जिले के 21068 किसान को इसका लाभ मिलेगा।

हेमंत सरकार किसान हित में काम कर रही है: मथुरा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलए मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान हित में काम कर रही है। सरकार का उद्देश्य है किसान स्वावलंबी बनें। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसल की अच्छी कीमत मिलनी चाहिए, इसको लेकर सरकार प्रयासरत है। एमएलए ने पैक्स में हो रही गड़बड़ी की ओर ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने बीसीसीएल, डीवीसी एवं ईसीएल से निकलने वाले पानी को किसानों के खेत तक पहुंचाने का आग्रह कृषि मंत्री से किया। झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने कृषिकों से कहा कि इस प्रदर्शनी में कुछ सीख कर जाएं, तभी संगोष्ठी कराने का लाभ होगा।उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए झारखंड कृषि ऋण माफी योजना शुरू की गई है।

विभाग की ओर से 22 स्टाल लगाये गये

कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी असीम रंजन एक्का ने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब तक 2048 किसानों का आवेदन आ चुका है। इन आवेदनों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। समय सीमा के भीतर जिले के 21068 किसानों को कृषि ऋण माफी योजना का लाभ मुहैया करा दी जायेगी।मंत्री ने कृषि प्रदर्शनी सह संगोष्ठी का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। विभाग की ओर से 22 स्टाल लगाये गये थे। कृषि की कई उन्नत सब्जियां, मछली पालन स्टाल सहीत सहकारिता विभाग की और से भी कई स्टाल लगाई गई थी। उन्होंने विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल का मुआयना किया।  

बादल पत्रलेख ने नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड की योजना के तहत मत्स्य विक्रेता टुंडी प्रखंड के मोहम्मद हारेश अंसारी और कलिया क्षसोल प्रखंड के दिलीप दास को अनुदान पर आइस बॉक्स सहित मोपेड की चाभी प्रदान की. इसके साथ ही चिंता महताइन, सविता देवी, कमला देवी, नुनीवाला महताइन, अंजू देवी, तोपु महताइन, सरिता कुमारी, बिजली महताइन, आरती देवी और दामिनी देवी को रंगीन मछली पालन करने की किट मुहैया कराई गई।
धनबाद डेयरी प्लांट का कृषि मंत्री ने किया निरीक्षण

 कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने मंगलवार को भुदा स्थित डेयरी प्लांट का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस प्लांट में उत्पादन शुरू होगा और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।कृषि मंत्री ने कहा कि पिछले दौरे के दौरान कांग्रेस नेताओं ने मामला पर ध्यान आकृष्ट करवाया था।  मन्नान मल्लिक का सपना था इसे चालू करने की, लेकिन चालू होने के बाद यह बंद हो गया। विभागीय सेक्रेटरी को इसे चालू कराने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा कि इसे शुरू करने की बुधवार से विभागीय आदेश दिये जायेंगे। धनबाद के युवा इस कार्य से जुड़ेंगे और आमदनी का भी उन्हें एक मार्ग मिलेगा।

स्पेशल नोडल ऑफिसर की होगी नियुक्ति
मंत्री ने कहा कि चालू हालत में यह योजना आखिर किसकी गलती से बंद हुआ, इस मामले की भी जांच की जायेगी। जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि एक्स मिनिस्टर मल्लिक ने जो सपना धनबाद के लोगों के लिए देखा था, उसे वे पूरा करने की कोशिश करेंगे। इसके लिए स्पेशल नोडल ऑफिसर की नियुक्ति की जायेगी। पशुपालन पदाधिकारी डॉ उपेंद्र सिंह ने बताया कि झारखंड मिल्क फेडरेशन के एमडी सुधीर कुमार द्वारा यहां आकर मुआयना किया गया था। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसे शुरू किया जायेगा