धनबाद: ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट की आमसभा संपन्न, 11 जनवरी को होगा भव्य परिवार मिलन सह-वनभोज
धनबाद में ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट की आमसभा में 11 जनवरी 2026 को परिवार मिलन सह-वनभोज कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें मंत्री, सांसद और विधायक शामिल हो सकते हैं।
- बिहार के कई मंत्री-विधायकों के शामिल होने की संभावना
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के कंबाइंड बिल्डिंग के निकट ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट द्वारा एक महत्वपूर्ण आमसभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र कुंवर ने की। बैठक में ट्रस्ट की मजबूती, सामाजिक कार्यों की प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।
यह भी पढ़ें:SC/ST Act पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: सार्वजनिक स्थान की परिभाषा पर कार्रवाई रद्द, आरोपितों को बड़ी राहत

सभा के दौरान ट्रस्ट द्वारा पूर्व में आयोजित कार्यक्रमों जैसे दिनकर जयंती समारोह, प्रतिभा सम्मान समारोह, रक्तदान शिविर और कंबल वितरण जैसे सामाजिक कार्यों की समीक्षा की गई। सभी सदस्यों ने ट्रस्ट की सक्रियता और सामाजिक योगदान की सराहना की।
कार्यकारिणी का विस्तार
इस आमसभा में ट्रस्ट की कार्यकारिणी समिति का विस्तार करते हुए आठ नए सदस्यों को जोड़ा गया, जिससे संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी।
11 जनवरी 2026 को परिवार मिलन सह-वनभोज
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 11 जनवरी 2026 (आंग्ल नववर्ष) को भव्य परिवार मिलन सह-वनभोज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में झारखंड और बिहार के कई माननीय मंत्री, सांसद और विधायक के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे यह कार्यक्रम और भी ऐतिहासिक बनने की उम्मीद है।
मौन श्रद्धांजलि
सभा के समापन से पहले प्रसिद्ध चिकित्सक स्वर्गीय डॉ. के. के. सिन्हा के पुत्र पप्पू बाबू तथा को-ऑपरेटिव बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी, बिनोदनगर निवासी स्वर्गीय रामाकांत बाबू के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
बैठक में सचिव संतोष कुमार, नरेश राय, इंद्रदेव पांडे, विनोद कुमार, विनोद कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार, रामप्रवेश शर्मा, उपेंद्र सिंह, अभिजीत राज, प्रभात कुमार, संजय शर्मा, मृत्युंजय राय, नर्मदेश्वर प्रसाद सिंह, रामदुलार राय, भूपेंद्र कुमार, मुकेश कुमार राय, मदन मोहन, दशरथ राय, जूही शर्मा, सोमेश्वर शर्मा, रणधीर कुमार मिश्रा, सतीश पांडे, रविंद्र सिंह, जयराम सिंह, रमाशंकर तिवारी, शंभू नाथ राय, राकेश कुमार सिंह, नागेंद्र राय, सत्यम कुमार राय, अनिल कुमार, अशोक कुमार, सुमित रंजन, रणजीत सिंह, योगेंद्र सिंह योगी, अभय कुमार, अरविंद कुमार सिंह, अजय कुमार पांडे, गौतम कुमार चौधरी, ओम प्रकाश कुंवर, दिलीप कुमार सिंह, राम पदार्थ सिंह, अजय कुमार सिंह, गणेश शर्मा, कुमार जसवंत आनंद, कुमार रविंदर समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।






