धनबाद: फ़्रेंडस ऑफ संतोष सिंह समर्थको ने बीसीसीएल बस्ताकोला के जीएम और प्रोजेक्ट अफसर का पुतला दहन किया

फ़्रेंडस ऑफ संतोष सिंह समर्थको ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बीसीसीएल बस्ताकोला के जीएम और प्रोजेक्ट अफसर का पुतला दहन किया। विकास भवन भगतडीह के समक्ष आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व फ़्रेंडस ऑफ संतोष सिंह  संस्था के नेता सुरज वर्मा कर रहे थें।

धनबाद: फ़्रेंडस ऑफ संतोष सिंह समर्थको ने बीसीसीएल बस्ताकोला के जीएम और प्रोजेक्ट अफसर का पुतला दहन किया

धनबाद। फ़्रेंडस ऑफ संतोष सिंह समर्थको ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बीसीसीएल बस्ताकोला के जीएम और प्रोजेक्ट अफसर का पुतला दहन किया। विकास भवन भगतडीह के समक्ष आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व फ़्रेंडस ऑफ संतोष सिंह  संस्था के नेता सुरज वर्मा कर रहे थें। उन्होने मुखाग्नि देकर पुतला दहन किया। 

सूरज वर्मा ने कहा मेसर्स एम आर देव प्रभा ज्वाइंट बेंचर धनसार इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड डेको आउटसोर्सिंग राजापुर मे निर्धारित मापदंड के अनुसार पर मंथ कोल प्रडोक्शन नही करने के बावजूद बीसीसीएल एरीया- 9 जीएमके द्वारा पेनाल्टी नही काटा गया। बगैर पूरा काम किए ही जीएम और प्रोजेक्ट अफसर ने राजापुर प्रोजेक्ट से कोल माइनिंग करने  वाली मशीन को दूररे प्रोजेक्ट में ले जाने का आदेश दिया। इसमे स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार की बू आ रही है। पूर्व मे ओबी डंपिंग मे नियमो को ताक पर रखकर आउटसोर्सिंग कम्पनी को मदद किया गया है। फ़्रेंडस आफ संतोष सिंह के सदस्य मेघु यादव ने कहा महाप्रबंधक सोमेन मित्रा रजवार बस्ती को जबरन उजाड़ने पर अमादा है डेको आउटसोर्सिंग राजापुर मे कोयला चोरी करवाया जा रहा है। उन्होने कहा 15 अक्टूबर को बीसीसीएल बस्ताकोला मे व्याप्त भ्रष्टाचार और  राजापुर मे कार्यरत आउटसोर्सिंग कम्पनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग को लेकर कोयला भवन धनबाद मे विशाल विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। 
कार्यक्रम मे फ़्रेंडस आफ संतोष सिंह के सुरज वर्मा, मेघू यादव, मिनी साव, गौतम पासवान, डबली वर्मा, शशी साव, दीपक वर्मा, अमित वर्मा, बौबई दे, राजेश बाउरी, मनोज यादव, चंदन सिंह, छोटू अंसारी, भोदुश वर्मा, दिपू साव, सुमित वर्णवाल, मंजीत सिंह, भोला कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।