धनबाद: इलिगल कोल कारोबार को लेकर कतरास में फायरिंग, पांच घायल

कोयला राजधानी धनबाद के बाघमारा अनुमंडल में इलिगल कोल कारोबार पर वर्चस्व को लेकर बमबाजी, फायरिंग और जेसीबी मशीन को जलाने की घटना हो रही है।  पुलिसकर्मियों तक की पिटाई की गई थी। इलिगल कोल माइनिंग पर वर्चस्व को लेकर कतरास पुलिस स्टेशन एरिया के आकाशकिनारी चार नंबर में अहले सुबह दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई इसमें पांच लोग घायल हो गये हैं। 

धनबाद: इलिगल कोल कारोबार को लेकर कतरास में फायरिंग, पांच घायल

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बाघमारा अनुमंडल में इलिगल कोल कारोबार पर वर्चस्व को लेकर बमबाजी, फायरिंग और जेसीबी मशीन को जलाने की घटना हो रही है।  पुलिसकर्मियों तक की पिटाई की गई थी। इलिगल कोल माइनिंग पर वर्चस्व को लेकर कतरास पुलिस स्टेशन एरिया के आकाशकिनारी चार नंबर में अहले सुबह दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई इसमें पांच लोग घायल हो गये हैं। 

धनबाद: चिरकुंडा में इलिगल माइनिंग के का्रण 50 फीट धंसी रोड, अफरातफरी, मौके पर पहुंचे डीसी

बताया जाता है कि चार नंबर में अहले सुबह इलिगल कोल कारोबार पर वर्चस्व को लेकर दो गुट आमने सामने हो गये। दोनों गुटों में कहासुनी व गाली-गलौज होते होते मारपीट की घटना हो गयी। इस दौरान कई राउंड फायरिंग होने की चर्चा है। हालांकि फायरिंग की ऑफिसियल पुष्टि नही हुई है।फायरिंग में एक गुट के दो लोग मुकेश यादव और सुशील यादव को गोली लगी है।वहीं एक महिला मुनिया देवी घायल हुई हैं। मौके से जिंदा कारतूस घटनास्थल से बरामद हुआ है।  घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। गोली लगने से जख्मी सुशील यादव और मुकेश यादव को लोकल नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाग वहां से से दोनों को धनबाद के एसएनएमसीएच रेफर कर दिया गया है। दोनों का इलाज चल रहा है। झड़प के दौरान कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं।  पुलिस राजेश यादव, अमित यादव और आनंद यादव को कस्ट़डी में लेकर पूछताछ कर रही है। इन्हीं तीनों पर फायरिंग करने का आरोप लगा है।

कतरास पुलिस स्टेशन के सामने जमकर हंगामा
कोयले के अद कारोबार पर वर्चस्व में विवाद और फायरिंग के बाद बस्ती के लोगों ने कतरास पुलिस स्टेशन के सामने जमकर हंगामा किया। कतरास पुलिस ने हंगामा कर रहे दो लोग छोटू यादव एवं विकास यादव को कस्टडी में भी ले लिया। घायल मुकेश यादव की मां मुनिया देवी का कहना है कि राजेश यादव उनके पुत्र को ट्रक में कोयला लोड करने के लिए दबाव बना रहे थे। इनकार करने पर कहा कि बबलू कहां है उसे गोली मारेंगे। उन्होंने बताया कि पारस यादव ने पिस्टल लाकर अमित यादव व आनंद यादव को दिया। बताया जाता है कि कि दूसरे पक्ष से अमित यादव और उसका भाई आनंद यादव गंभीर रूप से जख्मी है। अमित की मां को भी चोट लगी है। इन तीनों का इलाज निचितपुर हॉस्पिटल में चल रहा है।