Dhanbad: महिला पुलिस स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग में लगी आग, मलाखाना का सामान समेत कई विसरा नष्ट

धनबाद पुलिस स्टेशन के कैंपस स्थित महिला महिला पुलिस स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग में बुधवार की शाम आग लग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इसी बिल्डिंग को मालखाना के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा रहा था। वहां रखे गये जब्त प्रदर्श व सामने खड़े कई ऑटो भी जलकर राख हो गये।.पोस्टमार्टम के बाद जांच लिए सुरक्षित रखे गये बॉडी के लगभग दो दर्जन बिसरा भी नष्ट हो गये।

Dhanbad: महिला पुलिस स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग में लगी आग, मलाखाना का सामान समेत कई विसरा नष्ट
मलाखाना का सामान समेत कई विसरा नष्ट।
  • फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों को आग बुझाने में लगे दो घंटे 

धनबाद। धनबाद पुलिस स्टेशन के कैंपस स्थित महिला महिला पुलिस स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग में बुधवार की शाम आग लग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इसी बिल्डिंग को मालखाना के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा रहा था। वहां रखे गये जब्त प्रदर्श व सामने खड़े कई ऑटो भी जलकर राख हो गये।.पोस्टमार्टम के बाद जांच लिए सुरक्षित रखे गये बॉडी के लगभग दो दर्जन बिसरा भी नष्ट हो गये।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: बाबा बागेश्वर नहीं आ पायेंगे चिटाही धाम, स्टेट गवर्नमेंट के इशारे पर नहीं मिली अनुमति: ढुल्लू महतो 

आग  लगने से बिल्डिंग में रखे कुर्की जब्ती व अन्य जब्त प्रदर्श के साथ कई बिसरा पूरी तरह से जल गये हैं। पुलिस की ओर से आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की दो दमकल ने आग पर काबू पाया।
आधा दर्जन जब्त बाइक व एक टेंपो भी जला 
बताया जाता है कि शाम साढ़े पांच बजे के करीब महिला पुलिस स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग से धुआं निकलने लगा। पुलिसकर्मियों ने अंदर जाकर देखा तो पता चला कि आग लगी हुई है। बिल्डिंग में रखे मालखाना में कुर्की के सामान चौकी, पलंग, पुराने जब्त तार, टायर आदि सामान जल रहे हैं। आग की लपटें बगल में उगी झाड़ियों में पकड़ लिया। यहां वर्षों से जब्त पुरानी आधा दर्जन से ज्यादा बाइक और एक टेंपो जल गये। आग से मालखाना के सामान के अलावा उसमें कई मर्डर केस व यूडी केस का बिसरा जल गये। विसरा को फोरेंसिक जांच के लिए भेजना था। अब इससे संबंधित मामलों की जांच में पुलिस को परेशानी हो सकती है।पुलिस इंस्पेक्टर सह थानेदार संतोष गुप्ता ने बताया कि बिल्डिंग में कुछ स्क्रेप रखे हुए थे, जिन्हें आग से नुकसान पहुंचा है।.पुरानी बिल्डिंग का मालखाना के रूप में उपयोग किया जा रहा था।