धनबाद: बेल के बाद भी अरूप चटर्जी के जेल से निकलने पर संदेह, पुटकी के केस में पुलिस ने किया रिमांड

कोल कारोबारी राकेश ओझा द्वारा द्वारा दर्ज केस में जेल में बंद निजी चैनल के मालिक अरूप चटर्जी को हाई कोर्ट से बेल मिलने के बाद भी बाहर निकलना संभव नहीं लग रहा है। धनबाद पुलिस ने अब एक पुराने केस में रिमांड कर दिया है। ऐसे में संभावना है कि अरूप चटर्जी की रिहाई में थोड़ी परेशानी हो सकती है।

धनबाद: बेल के बाद भी अरूप चटर्जी के जेल से निकलने पर संदेह, पुटकी के केस में पुलिस ने किया रिमांड

धनबाद। कोल कारोबारी राकेश ओझा द्वारा द्वारा दर्ज केस में जेल में बंद निजी चैनल के मालिक अरूप चटर्जी को हाई कोर्ट से बेल मिलने के बाद भी बाहर निकलना संभव नहीं लग रहा है। धनबाद पुलिस ने अब एक पुराने केस में रिमांड कर दिया है। ऐसे में संभावना है कि अरूप चटर्जी की रिहाई में थोड़ी परेशानी हो सकती है।

यह भी पढ़ें:धनबाद: कोल बिजनसमैन जेल भेजे गये, राकेश ओझा प्रकरण में कसा शिकंजा
गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज रंगदारी केस में मंगलवार को हाई कोर्ट से अरूप चटर्जी को बेल मिल गई है। हाई कोर्ट ने अरूप चटर्जी को रिहा करने का आदेश दिया था। वहीं धनबाद पुलिस ने पुटकी पुलिस स्टेशन कांड संख्या 91/18 में अरुप को रिमांड कर दिया है। इसससे अरूप चटर्जी की रिहाई पर संशय की स्थिति बन गई है। पुटकी पुलिस स्टेशन में नन बैंकिंग कंपनी केयर विजन से संबंधित केस दर्ज है।

राकेश ओझा ने 27 जून को गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में अरुप चटर्जी और मैनेजर राय के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी। आरोप था कि अरुप चटर्जी ने अपने सहये मांग की गयी। इस मामले में अरुप को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मैनेजर राय को भी ढूढ़ रही थी। राकेस ओझा के बगल में ही मैनेजर राय का भट्ठा है। राकेश ने आरोप लगाया था कि मैनेजर राय ने अपने भट्ठा में सीसीटीवी कैमरा लगा कर उनके भट्ठे की गतिविधियों को वीडियो में कैद किया। यह निजता का हनन है। पुलिस ने मैनेजर राय के खिलाफ कोर्ट से वारंट लिया था। वारंट के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने बंगाल-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र बरकार से मैनेजर राय को पकड़ा।