धनबाद: बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइजनिंग अफसर से मांगी रंगदारी, जान मारने की धमकी

कोयला राजधानी धनबाद में बीसीसीएल में काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइजनिंग अफसर राजेश यादव से रंगदारी की मांग की गयी है। रंगदारी नहीं मिलने पर जान मारने की धमकी दी गयी है।

धनबाद: बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइजनिंग अफसर से मांगी रंगदारी, जान मारने की धमकी

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में बीसीसीएल में काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइजनिंग अफसर राजेश यादव से रंगदारी की मांग की गयी है। रंगदारी नहीं मिलने पर जान मारने की धमकी दी गयी है।

यह भी पढ़ें:वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस आज और 8 जनवरी को मधुपुर तक ही चलेंगी 

करकेंद पेट्रोल पंप पर घटी घटना
आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइनिग अफसर राजेश यादव पुकी पुलिस स्टेशन एरिया के करकेंद स्थित जनता पेट्रोल पंप शुक्रवार की रात लगभग 8.45 बजे गाड़ियों में डीजल भरवाने गये थे। क्रिमिनलों ने पेट्रोल पंप पर ही राजेश की घेराबंदी कर रंगदारी की मांग की। रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने लगे। पांच लोगों ने उन्हें घेर लिया। राजेश पेट्रोल पंप के ऑफिस में घुसकर अपनी जान बचाई। राजेश ने मामले में पुलिस स्टेशन में कंपलेन किया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में बीसीसीएल में काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी से रंगदारी मांग जाती रही है। रंगदारी के बमबाजी व फायरिंग भी की जात रही है। मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर कईयों को जेल भेजी थी।