धनबाद: लोदना में आउटसोर्सिंग की जांच करने गये DGMS के डिप्टी डायरेक्टर पर हमला, आउटसोर्सिंग मालिक पर आरोप

बीसीसीएल के एरिया १० लोदना के कुजामा में नई आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में जांच करने पहुंचे डीजीएमएस के डिप्टी डायरेक्टर एमके साहू पर हमला किया गया है। डिप्टी डायरेक्टर के साथ मारपीट की गयी है। आरोप आउटसोर्सिंग कंपनी के डायरेक्टर पर लगा है। हालांकि इसकी ऑफिसियल पुष्टि नहीं हो पायी है।  

धनबाद: लोदना में आउटसोर्सिंग की जांच करने गये DGMS के डिप्टी डायरेक्टर पर हमला, आउटसोर्सिंग मालिक पर आरोप

धनबाद। बीसीसीएल के एरिया १० लोदना के कुजामा में नई आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में जांच करने पहुंचे डीजीएमएस के डिप्टी डायरेक्टर एमके साहू पर हमला किया गया है। डिप्टी डायरेक्टर के साथ मारपीट की गयी है। आरोप आउटसोर्सिंग कंपनी के डायरेक्टर पर लगा है। हालांकि इसकी ऑफिसियल पुष्टि नहीं हो पायी है।  

यह भी पढ़ें:झारखंड: गिरिडीह मे घर में चोरी करने घुसे चोर की पीट-पीट कर मर्डर

बताया जाता है कि तीन पहले डीजीएमएस के डिप्टी डायरेक्टर तीन दिन पहले कुजामा आउटसोर्सिंग में नई प्रोजेक्ट की जांच करने पहुंचे थे। डिप्टी डायरेक्टर ने देखा कि वहां झारखंड राज्य विद्युत निगम का पोल, ट्रांसफार्मर और बिजली का तार माइनिंग स्थल के ऊपर से गुजर रहा है। इसे देखते हुए खतरा और दुर्घटना आशंका से आउटसोर्सिंग को कोयला निकालने का काम बंद करने को कहा। यह भी कहा कि लाईट की व्यवस्था अच्छी नहीं है।इस भनक लगते ही आउटसोर्सिंग कंपनी के डायरेक्टर को लगी तो तमतमाते हुए आ पहुंचे।  डीजीएमएस के डिप्टी डायरेक्टर एमपी साहू के साथ मारपीट करने लगे। कुजामा प्रोजेक्ट ऑफिससर केके सिंह ने हस्तक्षेप कर डीजीएमएस अफसर को बचाया।

यह भी पढ़ें:सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने का विरोध, दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में जैन समाज का प्रदर्शन  
डीजीएमएस के डिप्टी डायरेक्टर एमके साहू ने अपने साथ घटित घटना की लिखित कंपलेन डीजीएमएस के डायरेक्टर को की है। उन्होंने डिपार्टमेंट को भी इसकी कंपलेन करते हुए सुरक्षा की मांग किया है। चर्चा है कि इस मामले मे को मैनेज करने के लिए कई आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से पहल की जा रही है। कोशिश है कि डिप्टी डायरेक्टर साहू अपनी शिकायत वापस ले लें।