धनबाद: जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की समस्या

डीसी संदीप सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना। समस्या का निष्पादन करने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया।

धनबाद: जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की समस्या

धनबाद। जिला दंडाधिकारी सह डीसी संदीप सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना। समस्या का निष्पादन करने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें:धनबाद: जरुरतमंदों को प्रदान करे मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ: डीसी
जनता दरबार में ऑनलाइन पंजी टू में कम जमीन दर्ज करने, लगान रसीद नहीं कटने, जबरन जमीन पर कब्जा करने, सर्वे के दौरान जमीन का रकवा कम दर्ज करने, बच्चे के इलाज के लिए सहायता प्रदान करने, पेयजल की सुविधा मुहैया कराने, पड़ोसी द्वारा नाली को ईट पत्थर से जाम कर देने, जमीन विवाद, जमीन पर जबरन कब्जा करने, बिल्डर द्वारा ब्रोशर में दर्शाई गई फैसिलिटी उपलब्ध नहीं कराने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।