धनबाद: डीसी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, कहा- हॉस्पीटल में सुरक्षा हेतु करें आवश्यक निर्माण

डीसी संदीप सिंह ने मंगलवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के आईसीयू वार्ड एवं नॉन आईसीयू वार्ड में भर्ती कोविड-19 संक्रमित पेसेंट की जानकारी ली। अस्पताल में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों, पैरामेडिकल कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों एवं अन्य कर्मियों की जानकारी प्राप्त की।

धनबाद: डीसी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, कहा- हॉस्पीटल में सुरक्षा हेतु करें आवश्यक निर्माण
  • सदर अस्पताल को बनाया जाएगा नॉन कोविड अस्पताल

धनबाद। डीसी संदीप सिंह ने मंगलवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के आईसीयू वार्ड एवं नॉन आईसीयू वार्ड में भर्ती कोविड-19 संक्रमित पेसेंट की जानकारी ली। अस्पताल में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों, पैरामेडिकल कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों एवं अन्य कर्मियों की जानकारी प्राप्त की।

डीसी ने बताया की निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि सदर अस्पताल परिसर में कई संरचनाएं बेकार पड़ी हुई है। ऐसी संरचनाएं इस्तेमाल करने लायक भी प्रतीत नहीं हो रही है। इस संबंध में सिविल सर्जन को भवन निर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर पूरे कैंपस का निरीक्षण करने के उपरांत बेकार पड़े संरचनाओं को हटाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

निरीक्षण के दौरान यह ज्ञात हुआ कि सदर अस्पताल में मात्र दो पेसेंट आईसीयू में एडमिट है। एक पेसेंट नॉन आईसीयू में  है। संक्रमित पेसेंट के भर्ती होने के कारण उक्त अस्पताल में ओपीडी का संचालन नहीं किया जा रहा है। साथ ही अन्य बीमारियों से ग्रसित पेसेंट का इलाज नहीं हो पा रहा है।इस संबंध में सिविल सर्जन को यह निर्देश दिया है कि, आवश्यकतानुसार संक्रमित पेसेट को नजदीक के किसी दूसरे कोविड हॉस्पीटल में एडमिट कराना सुनिश्चित करें। सदर अस्पताल में नॉन कोविड पेसेंट का इलाज प्रारंभ करें।

डीसी ने अस्पताल के आईसीयू वार्ड, नॉन आईसीयू वार्ड, ऑक्सीजन मैनीफोल्ड, ऑक्सीजन प्लांट, ओपीडी, डायलिसिस यूनिट, स्टाफ क्वार्टर सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया।मौके पर सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी साहित सदर अस्पताल के चिकित्सक तथा हेल्थ मैनेजर इत्यादि उपस्थित रहे।