धनबाद: बड़े वाहनों के रूट में बदलाव, ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की ठोस पहल, आज से लागू होगी नई व्यवस्था

कोयला राजधानी धनबाद टउन को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए ठोस पहल की जा रही है। बड़े वाहनों के रूट में फिर बदलाव किया गया है। नई व्यनवस्थाल सोमवार से लागू होगी।

धनबाद: बड़े वाहनों के रूट में बदलाव, ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की ठोस पहल, आज से लागू होगी नई व्यवस्था
  • बरटांड़ से खुलनेवाली बसें मेमको मोड़, 8 लेन होकर बोकारो जायेगी

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद टउन को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए ठोस पहल की जा रही है। बड़े वाहनों के रूट में फिर बदलाव किया गया है। नई व्यनवस्थाल सोमवार से लागू होगी।

यह भी पढ़ें:झारखंड : पंकज मिश्रा ने ED के असिस्टेंट डायरेक्टर के खिलाफ दर्ज कराया कंपलेन केस

डीसी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव करने का निर्देश दिया है। जिला प्रशासन ने शहर में भारी वाहनों की इंट्री पूरी तरह से बंद कर दिया है। वर्तमान में भारी वाहन शहर में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक गुजरते हैं। अब 24 घंटे शहर में भारी वाहनों के लिए नो एंट्री कर दी गई है। हाइवा का भी रूट बदल दिया गया है। यह निर्देश पांच दिसंबर, सोमवार से प्रभावी होगा।
पैसेंजर बसों के वैकल्पिक मार्ग तथा नो एंट्री प्वाइंट
श्रमिक चौक से बैंकमोड़, झरिया, मटकुरिया, करकेंद मार्ग में सुबह आठ बजे से रात्रि 10 बजे तक पैसेंजर बसों की इंट्री पर पूरी तरह बैन होगी।
कतरास मोड़ से बाटा मोड़ होते हुए चार नंबर बस स्टैंड वन वे कर दिया गया है।
भारी मालवाहक वाहनों के टाउन में इंट्री पर 24 घंटे बैन लगा दी गयी है।
इमरजेंसी सर्विस पेट्रोल-डीजल टैंकर, एलपीजी वाहन टाउन में सुबह आठ से रात 10 बजे तक इंट्री नहीं कर सकेंगे।

गोल बिल्डिंग से डीआरएम चौक तक मालवाहक व अन्य भारी वाहनों का परिचालन पूर्व की तरह पूर्ण रूप से बैन रहेगा।

पैसेंजर बस, मालवाहन एवं भारी वाहन के रूट
धनबाद- बोकारो-रांची- बोकारो-धनबाद: करकेंद मोड़, राजू यादव चौक, सिजुआ नया मोड़ पांडेयडीह, तेतुलमारी थाना, शहीद शक्तिनाथ चौक, बिनोद बिहारी चौक, बिरसा मुंडा, मेमको मोड़ होते हुए बरटांड़ बस स्टैंड।
जमशेदपुर- पुरुलिया-धनबाद रूट: नगीना बाजार, सुदामडीह थाना, जामाडोबा मोड़, पुटकी मोड़, करकेंद मोड़ के बाद बिनोद बिहारी चौक, बिरसा मुंडा, मेमको मोड़ होते हुए बरटांड़ बस स्टैंड।
धनबाद रेलवे स्टेशन होकर चलने वाली बसों का रूट (स्टॉपेज पांच मिनट)
बरटांड़ बस स्टैंड, सिटी सेंटर, पूजा टाॅकिज, डीआरएम चौक, रेलवे स्टेशन

रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक, पूजा टाॅकिज, सिटी सेंटर, बरटांड़ बस स्टैंड के उपरांत रांची और जमशेदपुर मार्ग के लिए जायेगी
नो एंट्री प्वाइंट
गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, कतरास मोड़, करकेंद मोड़, धनसार चौक।
इन वाहनों का होगा टाउन में इंट्री
टाउन एरिया में प्रतिष्ठान, दुकान, आवासीय क्षेत्र में व्यवसाय प्रयोग के लिए 407, 409 तथा 709 मालवाहक वाहन रात 10 बजे से सुबह आठ बजे तक टाउन में इंट्री कर सकेंगे।

विभाग की जिम्मेवारी फिक्स
बरटांड़ बस स्टैंड में वाहन पड़ाव के लिए समुचित स्थान एवं अन्य सुविधाओं के साथ शहरी क्षेत्र के सभी चिह्नित नो एंट्री प्वाइंट पर साइनेज की व्यवस्था नगर आयुक्त सुनिश्चित करेंगे।

परिवर्तित मार्ग से वाहनों के परिचालन के लिए सड़कों की मरम्मत, गति सीमा साइनेज, स्पीड ब्रेकर एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था पथ प्रमंडल धनबाद सुनिश्चित करेंगे।

करकेंद मोड़, लोयाबाद बाजार, पुटकी, केंदुआ बाजार तथा सिजुआ नया मोड़ पर सड़क किनारे अतिक्रमण को नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी तथा संबंधित अंचलाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर हटाना सुनिश्चित करेंगे।
एसएसपी सभी चिह्नित नो एंट्री प्वाइंट पर समुचित संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के संबंध में थाना प्रभारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित करेंगे।