Dhanbad: रेलवे का जमीन पर चला बुलडोजर, दर्जनों मकान और दुकान हुए ध्वस्त, हिल कॉलोनी में हंगामा और विरोध

रेलवे की जमीन पर हिल कॉलोनी में इलिगल कब्जा कर घर और दुकान बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। आरपीएफ और इंजीनियरिंग विभाग ने बुलडोजर चलवाकर इलिगल कब्जे वाली जगह पर बने इलिगल मकान और दुकानों को तोड़ा गया। 

Dhanbad: रेलवे का जमीन पर चला बुलडोजर, दर्जनों मकान और दुकान हुए ध्वस्त, हिल कॉलोनी में हंगामा और विरोध

धनबाद। रेलवे की जमीन पर हिल कॉलोनी में इलिगल कब्जा कर घर और दुकान बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। आरपीएफ और इंजीनियरिंग विभाग ने बुलडोजर चलवाकर इलिगल कब्जे वाली जगह पर बने इलिगल मकान और दुकानों को तोड़ा गया। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad: इलिगल कोल बिजनस पर वर्चस्व को लेकर मारपीट व फायरिंग, चार जख्मी 

अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलते ही सैकड़ों की संख्या में महिलाएं जमा होकर विरोध शुरू कर दिया। भारी विरोध और हंगामे के बीच अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया। रेलवे की ओर से बताया गया कि कई बार नोटिस देने के बाद भी अवैध कब्जा नहीं हटाया गया।धनबाद से होकर गुजरने वाले पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर के निर्माण से पहले रेलवे ट्रैक के किनारे बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जाना है ताकि रेलवे ट्रैक पर मवेशी या दूसरे जानवर न आ सके। अवैध कब्जा के कारण बाउंड्रीवाल निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही है। इसके मद्देनजर रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है।

कार्रवाई से नाराज महिलाओं ने जताया विरोध
रेलवे की जमीन पर बने  मकान-दुकान तोड़े जाने से नाराज महिलाओं का कहना है कि 30-40 सालों से यहीं रह रहे हैं। 100से अधिक परिवार रेलवे की कार्रवाई से सड़क पर आ जायेंगे। रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी। दूसरी जगह बसाने को लेकर हंगामा भी कर रही हैं। महिलाओं के विरोध को देखते हुए आरपीएफ महिला दस्ते को भी तैनात किया गया था। 

यह है डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर
यह एक वर्ल्ड लेवल टेकनीक से बनाया गया रेल रूट है, जिसका उपयोग सिर्फ और सिर्फ माल या वस्तुओं के ट्रांसपोर्टिंग के लिए किया जाता है। यह एक एक उच्च क्षमता और उच्च गति वाला रेल मार्ग है। यह रेलवे कॉरिडोर विशेष रूप से माल ढुलाई के लिए समर्पित है।