धनबाद: भौंरा में रोड एक्सीडेंट में जब्त बाइक निकला चोरी का, पुलिस ने किया बाइक चोर गैंग का खुलासा, चार अरेस्ट

भौंरा ओपी पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए चार चोरों को अरेस्ट किया है। कई चोरी की बाइक जब्त की गयी है। जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार तिवारी व भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। 

धनबाद: भौंरा में रोड एक्सीडेंट में जब्त बाइक निकला चोरी का, पुलिस ने किया बाइक चोर गैंग का खुलासा, चार अरेस्ट

धनबाद। भौंरा ओपी पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए चार चोरों को अरेस्ट किया है। कई चोरी की बाइक जब्त की गयी है। जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार तिवारी व भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। 

धनबाद: ट्रांसपोर्टर पिता-पुत्र नाबालिग नौकरानी के साथ किया रेप, बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में FIR, दोनों फरार
इंस्पेक्टर ने बताया कि छह नंबर निवासी प्रेम प्रकाश पासवान के गैरेज से पिछ्ले दिनों एक बाइक की चोरी हुई थी। इस संबंध में जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी थी। कुछ दिन पूर्व भौंरा सात नंबर चेक पोस्ट के पास से एक्सीडेंट में पुलिस ने एक बाइक जब्त की। छानबीन में पता चला कि जब्त बाइक भौंरा छह नंबर निवासी प्रेम प्रकाश पासवान के गैरेज से चोरी हुई थी। एक्सीडेंट के समय भौंरा गांधीनगर निवासी अगस्त रवानी बाइक पर सवार था।

भौंरा पुलिस अगस्त को कस्टडी  में लेकर पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में बाइक चोरी करने वाले एक्टिव गैंक का पर्दाफाश करते हुए कई चोरों को पकड़ी। पुलिस पूछताछ में पता चला कि अगस्त व उसके लोकल साथी बिट्टु यादव, करण कुमार यादव उर्फ पचु, राहुल साव उर्फ कारु, सोनू रवानी, फटिगा कुमार भुइयां, राहुल कुमार रजक मिलकर बाइक चोरी करते हैं। पुलिस फटिगा, राहुल, करण उर्फ पचु को अरेस्ट कर जेल भेज दी है। सभी ने पूछताछ में बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की एक बाइक भी बरामद की। पुलिस अन्य आरोपितों की खोज में जुटी है।