धनबाद: बरवाअड्डा काशीटांड़ एक ही फैमिली के पांच की मौत के बाद मिले 12 कोरोना पॉजिटिव, जांच में ग्रामीण नहीं कर रहे सहयोग 

जिला प्रशासन की ओर से बरवाअड्डा के कांशीटांड़ गांव में गुरुवार से कोरोना जांच कैंप लगाया। कैंप में गुरुवार व शुक्रवार को कुल 178 लोगों की जांच की गयी है। पहले दिन 11 व आज एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 

धनबाद: बरवाअड्डा काशीटांड़ एक ही फैमिली के पांच की मौत के बाद मिले 12 कोरोना पॉजिटिव, जांच में ग्रामीण नहीं कर रहे सहयोग 

धनबाद। जिला प्रशासन की ओर से बरवाअड्डा के कांशीटांड़ गांव में गुरुवार से कोरोना जांच कैंप लगाया। कैंप में गुरुवार व शुक्रवार को कुल 178 लोगों की जांच की गयी है। पहले दिन 11 व आज एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 
एक महिला व एक युवती समेत 12 लोग कोरोना व लोगों में बुधवार को बीमारी से मृत एनुस अंसारी के घर के चार मेंबर भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि काशीटांड़ गांव में पिछले 10 दिनों में एक-एक कर पांच लोगों की मौत हो गयी है। परिजनों ने सभी की मौत बीमारी से होना बताया है। मामला उजागर होने के बाद प्रशासन ने गांव को सील कर दिया है। किसी के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी। पूरे गांव के लोगों की जांच करवाने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद गुरुवार से कैंप लगाकर सभी की जांच की जा रही है। 

बताया जाता है कि गुरुवार को जब प्रशासन की टीम जांच के लिए पहुंची तब भी ग्रामीण इससे इन्कार कर रहे थे। पांच मौतों के बाद भी ग्रामीणों के इस रवैये से प्रशासन हरकत में हैं। बीडीओ संतोष कुमार, सीओ रामजी वर्मा, बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन इंचार्ज गंगासागर ओझा ने ग्रामीणों को समझाया। इसके बाद भी जब दो-तीन लोग ही सामने आये तो मस्जिद से जांच शिविर में आने की अपील करवाई गई। इसके बाद पहले दिन 143 लोगों की जांच संभव हो सकी। हालांकि पॉजिटिव मिले  लोगों को जब इलाज के लिए ले जाने की बारी आई तो ग्रामीणों ने फिर विरोध शुरू कर दी। लोगों की मांग थी कि पंडुकी पंचायत भवन में ही सभी के रहने का इंतजाम किया जाए। थाना प्रभारी के समझाने के बाद सभी निरसा पॉलिटेकिनिक जाने को राजी हुए।
जांच में ग्रामीणों का नहीं मिल रहा सहयोग

गोविंदपुर बीडीओ का कहना है कि ग्रामीण सहयोग करेंगे तो आगे भी जांच कैंप लगाया जायेगा। पहले दिन गुरुवार को लगभग तीन सौ लोगो की कोरोना जांच करनी थी। केवल 143 लोग ही आगे आये। कैंप में शुक्रवार को 35 लोगों ने ही जांच करायी। इसमें एक युवती संक्रमित मिली। युवती को निरसा कोविड अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बीडीओ संतोष कुमार व सीओ रामजी वर्मा का कहना हैकि ग्रामीणों का सहयोग मिलेगा तो एक दिन ओर गांव में जांच कैंप लगाया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों से जांच में सहयोग की अपील की है।