धनबाद : ACB ने बाघमारा के राजस्व कर्मचारी नौ हजार रुपये घूस लेते किया अरेस्ट

एसीबी टीम ने  बाघमारा अंचल के राजस्व कर्मचारी देवेंद्र पांडेय को मंगलवार को नौ हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद घूसखोर स्टाफ को जेल भेज दिया गया है।

धनबाद : ACB ने बाघमारा के राजस्व कर्मचारी नौ हजार रुपये घूस लेते किया अरेस्ट

धनबाद। एसीबी टीम ने  बाघमारा अंचल के राजस्व कर्मचारी देवेंद्र पांडेय को मंगलवार को नौ हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद घूसखोर स्टाफ को जेल भेज दिया गया है।

बिहार: बीजेपी एक्स MLA के चाचा और भतीजा की दिनदहाड़े गोली मारकर मर्डर
भेलाटांड निवासी नेपाल चंद्र महतो ने धनबाद एसीबी से कंपलेन किया था। कहा गया था कि अंचल राजस्व कर्मचारी ने उनसे जमीन के म्यूटेशन के लिए 25 हजार रुपये घूस मांगी है। एसीबी ने मामले की जांच तो आरोप सही पाया। एसीबी में राजस्व कर्मचारी के खिलाफ पीसी एक्ट में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद एसीबी ने घूसखोर को दबोचने के लिए प्लान बनाया। 
नेपालचंद्र महतो ने मंगलवार को राजस्व कर्मचारी को घूस की पहली किश्त नौ हजार रुपये दिये। घूस के रुपये लेते ही एसीबी की टीम ने कर्मचारी को दबोच लिया। एसीबी की कार्रवाई के बाद बाघमारा अंचल कार्यालय में अफरातफरी मच गई। एसीबी की टीम  कर्मचारी को अरेस्ट कर धनबाद ऑफिस लाकर पूछताछ की। आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया।