बिहार: बीजेपी एक्स MLA के चाचा और भतीजा की दिनदहाड़े गोली मारकर मर्डर

बिहार के जहानाबाद में दिनदहाड़े बीजेपी के एक्स एमएलए चितरंजन शर्मा के चाचार व चर्चित होटल संचालक अभिराम शर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर मर्डर कर दी गई। बाइक सवार क्रिमिनलों ने टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के कनौदी स्थित उनके घर में घुसकर मर्डर कर दी। वहीं पटना के मसौढ़ी में एक्स एमएलए के भतीजे दिनेश शर्मा की भी गोली मारकर मर्डर कर दी गई है।

बिहार: बीजेपी एक्स MLA के चाचा और भतीजा की दिनदहाड़े गोली मारकर मर्डर
  • जहानाबाद में सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
  • बैक टू बैक मर्डर की वारदात को लेकर उठ रहे हैं कई तरह के सवाल

पटना। बिहार के जहानाबाद में दिनदहाड़े बीजेपी के एक्स एमएलए चितरंजन शर्मा के चाचार व चर्चित होटल संचालक अभिराम शर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर मर्डर कर दी गई। बाइक सवार क्रिमिनलों ने टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के कनौदी स्थित उनके घर में घुसकर मर्डर कर दी। वहीं पटना के मसौढ़ी में एक्स एमएलए के भतीजे दिनेश शर्मा की भी गोली मारकर मर्डर कर दी गई है।

कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे प्रशांत किशोर, पीके व रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर दी जानकारी
बताया जाता है कि क्रिमिनलों ने अभिराम शर्मा को भी तीन और दिनेश शर्मा को तीन ही गोली मारी है। क्रिमिनलों ने वारदात को अंजाम डीएम और एसपी आवास से चंद कदम की दूरी पर होटल संचालक अभिराम शर्मा अपने मैरिज हॉल सह आवास में सुबह में बैठे हुए थे। इसी बीच बाइक सवार दो क्रिमिनल पहुंचे और उन्हें सीने में दो गोली मार दी। मर्डर की घटना को अंजाम गोली मारकर बाइक सवार भागने में भी सफल रहे। घटना से परिजनों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप एनएच 83 को जाम कर दिया। अभिराम शर्मा पटना जिले के नीमा गांव के मूल निवासी थे। 

मर्डर के मास्टरमाइंड की हुई पहचान, एक ही व्यक्ति ने ही रची डबल मर्डर की साजिश
जहानाबाद में अहले  सुबह अरवल के एक्स एमएलए चितरंजन शर्मा के चाचा व होटल व्यवसायी अभिराम शर्मा की गोली मारकर मर्डर कर दी। वहीं मसौ़ढ़ी में थोड़े समय के अंतराल में ही उनके भतीजे दिनेश शर्मा की भी गोली मारकर मर्डर कर दी गई। दोनों को तीन-तीन गोलियां मारी गई है। एसपी दीपक रंजन ने कहा कि जहानाबाद में पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के चाचा अभिराम शर्मा और मसौढ़ी में उनके भतीजे दिनेश शर्मा की मर्डर की गई है। दोनों ही घटनाओं का कनेक्शन है। इसके लिए पटना पुलिस से संपर्क में हैं। दोनों हत्याकांड का मास्टरमाइंड एक ही है। उसकी पहचान कर ली गई है। जल्द ही पूरे घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

शादी का कार्ड देने के बहाने आये थे बदमाश

बाइक सवार दो क्रिमिनल शादी का कार्ड देने के बहाने पहुंचे। गार्ड सह केयर टेकर से अभिराम शर्मा के बारे में पूछा। गार्ड के साथ एक अपराधी कमरे में प्रवेश किया और जाते ही पलंग पर बैठे अभिराम शर्मा को गोली मारकर निकल गया। गार्ड चिल्लाने लगा। फिर दोनों क्रिमिनल लौटकर फिर कमरे में आये और दोनों ने एक-एक गोली दाग दी। तीन गोली लगने से अभिराम शर्मा की मौत हो गई। हजारों लोग अभिराम शर्मा की बॉडी को एनएच पर रखकर पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। क्रिमिनलों की गिरफ्तारी व अभिराम शर्मा के व्यवसायी बेटे को सुरक्षा देने की मांग कर रहे थे। मौके पर डीएम हिमांशु कुमार राय और एसपी दीपक रंजन, एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय पहुंचे। तीन घंटे की मशक्कत बाद अफसरों ने उग्र लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। अभिराम शर्मा के बेटे को सुरक्षा गार्ड और आर्म्स का लाइसेंस देने का आश्वासन दिया। तब जाकर सड़क से जाम हटा। 
पांडव गैंग के अदावत में घटना को अंजाम देने की चर्चा

1990-95 के दशक में चर्चित नीमा गांव के पांडव गिरोह के बीच आपसी अदावत में घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। पांडव गिरोह की अवैध कमाई के पुराने लेन-देन, मसौढ़ी के धनरूआ में एक आलीशान मकान और गांव की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा। इसको लेकर गैंग के सरगना संजय सिंह और चितरंजन सिंह आमने-सामने थे। धनरूआ के मकान विवाद की पुष्टि जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने भी की है। एक पक्ष उस मकान को जमींदोज करने की तैयारी में था। इसको लेकर गत दिनों चितरंजन सिंह के नीमा स्थित मकान पर भी गोलीबारी होने की बात भी ग्रामीणों ने बताई। अभिराम शर्मा और दिनेश शर्मा चितरंजन के चचेरे चाचा-भतीजा थे। चितरंजन का कामकाज यही दोनों देखते थे। इस कारण दोनों को निशाना बनाया गया। अभिराम शर्मा होटल के साथ जमीन के कारोबार से जुड़े थे। उन्होंने हाल में एसपी आवास के पास 60 लाख में एक मकान खरीदा था। शहर में उनका एक चर्चित श्रीराम होटल है और श्रीराम आवास है।