धनबाद : BCCL सीएमडी ने किया डैमेज कंट्रोल, बस्ताकोला में BCKU व JMS का आंदोलन स्थगित

बीसीसीएल मैनेजमेंट को बस्ताकोला एरिया के सीके साइडिंग को बंद करने के विरोध में मासस, बीसीकेयू एवं जनता मजदूर संघ के संयुक्त आंदोलन के आगे अंतत: घुटने टेकने पड़े हैं। डैमेज कंट्रोल के लिए कंपनी के सीएमडी समीरन दत्ता को खुद मोर्चा पर उतरना पड़ा। मैनेजमेंट ने जिस एक्स एमएलए व जेबीसीसीआइ मेंबर अरूप चटर्जी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट की FIR दर्ज करायी है, उन्हीं के साथ सीएमडी ने मंगलवार शाम कोयला भवन में वार्ता की।

धनबाद : BCCL सीएमडी ने किया डैमेज कंट्रोल, बस्ताकोला में BCKU व JMS का आंदोलन स्थगित

धनबाद।  बीसीसीएल मैनेजमेंट को बस्ताकोला एरिया के सीके साइडिंग को बंद करने के विरोध में मासस, बीसीकेयू एवं जनता मजदूर संघ के संयुक्त आंदोलन के आगे अंतत: घुटने टेकने पड़े हैं। डैमेज कंट्रोल के लिए कंपनी के सीएमडी समीरन दत्ता को खुद मोर्चा पर उतरना पड़ा। मैनेजमेंट ने जिस एक्स एमएलए व जेबीसीसीआइ मेंबर अरूप चटर्जी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट की FIR दर्ज करायी है, उन्हीं के साथ सीएमडी ने मंगलवार शाम कोयला भवन में वार्ता की।

यह भी पढ़ें:झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का डेलीगेशन CM हेमंत सोरेन से मिला

सीएमडी ने  वार्ता में अरूप चटर्जी समेत सभी यूनियन नेताओं पर दर्ज मुकदमों को बिना शर्त बुधवार को वापस लेने का एलान किया। बीसीसीएल चीफ ने भरोसा दिलाया कि साइडिंग बंद होने से बेरोजगार हो चुके सभी 246 असंगठित मजदूरों को रोजगार दिया जायेगा। पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई जो इस विवाद पर अपनी रिपोर्ट 15 दिन में देगी। जांच कमेटी में कंपनी के दो जीएम एवं मजदूरों के पांच प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। सीएमडी की इस घोषणा के बाद बस्ताकोला एरिया में चल रहे आंदोलन को 15 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।

वार्ता में मजदूरों का नेतृत्व अरूप चटर्जी के अलावा बीजेपी लीडर व जनता मजदूर संघ की संयुक्त महामंत्री रागिनी सिंह कर रही थीं। वार्ता में मैनेजमेंट की ओर से सीएमडी के अलावा बीसीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल एसके सिंह, जीएम विद्युत शाहा, सुमन चटर्जी, सुनील निगम, एसके सिंह एवं मजदूर नेताओं में राजेंद्र पासवान, शिव कुमार सिंहदेव, रंजन दास, सपन पासवान, शैलेंद्र सिंह, सेलो पासवान, अभिषेक सिंह, सपन बनर्जी, नकुल महतो, संजय यादव आदि शामिल थे।  विधायक अरूप चटर्जी एवं रागिनी सिंह ने बताया कि वार्ता सकारात्मक हुई है। सीएमडी ने 15 दिन का समय मांगा है। इस कारण, तब तक आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

मासस जिलाध्यक्ष समेत पांच नेताओं को पुलिस ने भेज दिया गया था जेल

बीसीसीएल द्वारा सीके साइडिंग को बंद कर आउटसोर्सिंग कंपनी के हवाले कर दिया गया है। इससे वर्षों से वहां काम करने वाले 246 मजदूर बेरोजगार हो गये हैं। इन मजदूरों को रोजगार  के लिए बीसीकेयू और मासस यहां आंदोलन कर रही थी। प्रबंधन ने इसके विरोध में एफआइआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने इसपर मासस जिलाध्यक्ष बिंदा पासवान समेत पांच मजदूर नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद मैनेजमेंट ने एक और एफआइआर एक्स एमएळए अरूप चटर्जी समेत 12 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई है। इनमें जनता मजदूर संघ के भी नेता शामिल हैं। जिन नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें छोटू सिंह उर्फ शैलेंद्र सिंह, शिव बालक पासवान, सैलो पासवान, राजेंद्र पासवान, सपन पासवान, शंकर रवानी आदि प्रमुख हैं।