Dhanbad: राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियों का आईजी ने किया समीक्षा
राष्ट्रपति के आईआईटी आईएसएम में निर्धारित कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर आज बोकारो जोन के आईजी क्रांति कुमार गड़िदेशी ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। एसएसपी व पुलिस अफसरों के साथ बैठक की।

धनबाद। राष्ट्रपति के आईआईटी आईएसएम में निर्धारित कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर आज बोकारो जोन के आईजी क्रांति कुमार गड़िदेशी ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। एसएसपी व पुलिस अफसरों के साथ बैठक की।
समाहरणालय स्थित एसएसपी कार्यालय में आईजी ने समीक्षा बैठक के दौरान कार्यक्रम के जुड़े सुरक्षा बिंदुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया। कार्यक्रम स्थल, एयरपोर्ट, कारकेड, वाहन, ट्राफिक मुवमेंट, रूट लाइन, सेफ हाउस, ग्रीन रूम, डी बॉक्स, मीडिया सेंटर, स्टेज, प्रवेश व निकास द्वार सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों व कार्यों के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल नियुक्त करने का निर्देश दिया।
आईजी ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने वाले गवर्नर, सीएम, सेंट्रल मिनिस्टर समेत अन्य अति विशिष्ट अतिथियों के आगमन व आवासन सहित अन्य सुविधाएं व सुरक्षा को पुख्ता करने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिया गया। समीक्षा बैठक के दौरान एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक रूट लाइन में आने वाले गोल चक्कर, कट, गति अवरोधक इत्यादि का बारिकी से निरीक्षण करने का निर्देश भी दिया गया।
बैठक में आईजी क्रांति कुमार गड़िदेशी, एसएशपी प्रभात कुमार, रूरल एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएसपी मुख्यालय 2 धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार मौजूद थे।
आईआईटी आईएसएम कार्यक्रम स्थल तक पैदल मार्च करते हुए रूट का निरीक्षण
राष्ट्रपति के आईआईटी आईएसएम में निर्धारित कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर एसएसपी प्रभात कुमार ने एयरपोर्ट से लेकर आईआईटी आईएसएम कार्यक्रम स्थल तक पैदल मार्च करते हुए रूट का निरीक्षण किया।इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने हेतु गवर्नर व सीएम के रूट हेतु बिरसा स्पोर्ट्स कंपलेक्स से आईआईटी आईएसएम तक का निरीक्षण किया गया। एयरपोर्ट निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा, एयरपोर्ट अंतर्गत अतिथि विश्राम ग्रह का निरीक्षण कर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रूट निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने निर्बाध ट्रैफिक की व्यवस्था, बैरिकेडिंग की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, सड़को सेअतिक्रमण हटाने समेत अन्य बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा आईआईटी आईएसएम पहुंचकर मुख्य कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से की जाने वाली तैयारी का अवलोकन किया। इस दौरान पहुंंच पथ, पंडाल निर्माण, स्टेज निर्माण, प्रवेश द्वार, निकास द्वार, बैरिकेडिंग, आवासन स्थल, ग्रीन रूम, बैठने की व्यवस्था समेत पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था समेत कार्यक्रम की रूप रेखा पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।
इस दौरान रूरल एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएसपी मुख्यालय 2 धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर, बरवाअड्डा थाना प्रभारी रजनीकान्त समेत अन्य मौजूद थे।