Dhanabd: आम सभा बुलाने का अधिकार सिर्फ बार एसोसिएशन को है काउंसिल को नहीं:अमरेंद्र सहाय

धनबाद बार एसोसिएशन में चुनावी सरगर्मी तेज होने के साथ ही  आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है।  धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय, महासचिव जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष राजदेव भारती ने एक ने कहा कि है बार एसोसिएशन में आमसभा बुलाने का अधिकार एकमात्र एसोसिएशन को है ना कि बार काउंसिल को।

Dhanabd: आम सभा बुलाने का अधिकार सिर्फ बार एसोसिएशन को है काउंसिल को नहीं:अमरेंद्र सहाय
  • कुछ प्रभावशाली काउंसिल के सदस्यों के प्रभाव में काउंसिल ले रही है गलत निर्णय

धनबाद। धनबाद बार एसोसिएशन में चुनावी सरगर्मी तेज होने के साथ ही  आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है।  धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय, महासचिव जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष राजदेव भारती ने एक ने कहा कि है बार एसोसिएशन में आमसभा बुलाने का अधिकार एकमात्र एसोसिएशन को है ना कि बार काउंसिल को।

यह भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की ददई दुबे की एसएलपी, राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन को बड़ी राहत 
संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में कहा गया कि एसोसिएशन के द्वारा  11 अप्रैल 23 को आम सदस्यों की बैठक बुलाई गई है। इसमें में सभी एजेंडे पर चर्चा होगी। मीडिया में बार कांउसिल के हवाले से खबर प्रकाशित हुई कि धनबाद बार एसोसिएशन की आम बैठक एक अप्रैल को होगी जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। श्री सहाय ने कहा कि वर्तमान कमेटी का कार्यकाल 27 मार्च  21 से  26 मार्च 23 तक थी। कमेटी ने झारखंड स्टेट बार काउंसिल को पत्र लिखकर अंकेक्षक को भेजने का आग्रह भी किया। परंतु अंकेक्षक अब तक एसोसिएशन नहीं पहुंचे। इस कारण काउंसिल को सूचित किया गया  कि वर्तमान कमेटी ने 11 अप्रैल 23 को आम सभा निर्धारित की है। 
श्री सहाय ने कहा कि एसोसिएशन के पत्र पर काउंसिल के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। बल्कि दो पर्यवेक्षक  नियुक्त कर वर्तमान कमेटी को सूचित किया गया। काउंसिल के पर्यवेक्षक ने पत्र भेजकर यह सूचना दी कि एक अप्रैल 23 को 1:30 बजे दिन में एसोसिएशन में आमसभा होगी जो दुर्भावना से ग्रसित व विधि विरुद्ध है। कमेटी ने काउंसिल से अवधि विस्तार की प्रार्थना 18 मार्च 23 एवं 20 मार्च 23 को ही की थी । उन्होंने आरोप लगाया कि  एसोसिएशन के कुछ प्रभावशाली लोग काउंसिल को गलत जानकारी देकर चेयरमैन को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।