Dhanabd: धैया में इमेजिका हेल्थ स्कैन में हेल्थ डिपार्टमेंट का रेड, पीसी एंड पीएनडीटी की अनदेखी

धनबाद जिला हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से टाउन के धैया स्थित इमेजिका हेल्थ स्कैन में बुधवार की शाम रेड की गयी। डॉ मिहिर झा द्वारा संचालित जांच घर में रेड के दौरान पीसी एंड पीएनडीटी की उल्लंघन पकड़ी गयी है। मामले में कार्रवाई के बजाय नरमी बरती जाने की चर्चा है। 

Dhanabd: धैया में इमेजिका हेल्थ स्कैन में हेल्थ डिपार्टमेंट का रेड, पीसी एंड पीएनडीटी की अनदेखी

धनबाद। जिला हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से टाउन के धैया स्थित इमेजिका हेल्थ स्कैन में बुधवार की शाम रेड की गयी। डॉ मिहिर झा द्वारा संचालित जांच घर में रेड के दौरान पीसी एंड पीएनडीटी की उल्लंघन पकड़ी गयी है। मामले में कार्रवाई के बजाय नरमी बरती जाने की चर्चा है। 

यह भी पढ़ें:Dhanabd: आम सभा बुलाने का अधिकार सिर्फ बार एसोसिएशन को है काउंसिल को नहीं:अमरेंद्र सहाय
रेड के दौरान इमेजिका हेल्थ स्कैन में दो मशीन मिली है। एक रजिस्ट्रेशन ही नहीं है। यू हो रही एक मशीन के रजिस्ट्रेशन में खामियां पायी गयी है। रेड में पीसी एंड पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति के सदस्य भी शामिल थे। रेड के लेकर विभाग की ओर से ठोस जानकारी नहीं दी जा रही है। मौके पर जांच घर को सील किया गया। लेकिन इसकी ऑफिसियल पुष्टि नहीं हो पा रही है।