Dhanbad: पीसी एंड पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की समीक्षात्मक बैठक 

डीसी धनबाद सह जिला समुचित प्राधिकारी द्वारा प्राधिकृत प्राधिकारी असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक विश्वकर्मा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में पीसी एंड पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

Dhanbad: पीसी एंड पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की समीक्षात्मक बैठक 

धनबाद। डीसी धनबाद सह जिला समुचित प्राधिकारी द्वारा प्राधिकृत प्राधिकारी असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक विश्वकर्मा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में पीसी एंड पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें:Dhanabd: धैया में इमेजिका हेल्थ स्कैन में हेल्थ डिपार्टमेंट का रेड, पीसी एंड पीएनडीटी की अनदेखी

बैठक में जिला सलाहकार समिति की नियमित बैठक प्रत्येक 2 माह पर करने के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 में अल्ट्रासाउंड करने हेतु एमओयू करने के संबंध में भी चर्चा की गई।सिविल सर्जन ने बताया कि यह नियमित बैठक है। इस दौरान अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण, अवैध संचालन इत्यादि पर चर्चा की गई। इस बैठक में लोगों में जागरूकता फैलाने को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान कुछ रजिस्ट्रेशन रिनुअल और नए रजिस्ट्रेशन के संबंध में चर्चा हुई।

सिविल सर्जन ने कहा कि लिंग परीक्षण या लिंग निर्धारण करना कानूनन अपराध है। आम नागरिक अवैध लिंग जांच करने वाले संस्थानों या व्यक्तियों की सूचना जिला समुचित पदाधिकारी या 104 पर दे सकते हैं। बैठक में सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों के चिकित्सकों एवं संचालकों को पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के दंड प्रावधानों से अवगत कराने, पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट से संबंधित पोस्टर सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर लगाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी  कुमार बंधु कच्छप, डॉक्टर विकास कुमार राणा,  आरके श्रीवास्तव, सघन एनजीओ के नीता सिन्हा, डॉ प्रणय कुमार पूर्वे डॉ मनीष कुमार, डॉ सुनील कुमार वर्मा व अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे।