देवघर: स्क्रीन पर होंगे बाबा बैद्यनाथ का दर्शन, अरघा सिस्टम प्रभावी करेगी गवर्नमेंट,

वघर बाबानगरी में श्रावणी मेले में बाब के दर्जन के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए इस वर्ष इस वर्ष सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात होंगे है। स्टेट गवर्नमेंट ने बाबानगरी की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर देवघर प्रशासन से डिटेल रिपोर्ट मांगी है। ताकि उसके अनुसार वहां सुरक्षा इंतजाम कि या जा सके। 

देवघर: स्क्रीन पर होंगे बाबा बैद्यनाथ का दर्शन, अरघा सिस्टम प्रभावी करेगी गवर्नमेंट,
  • श्रावणी मेला में होंगे पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

रांची। देवघर बाबानगरी में श्रावणी मेले में बाब के दर्जन के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए इस वर्ष इस वर्ष सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात होंगे है। स्टेट गवर्नमेंट ने बाबानगरी की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर देवघर प्रशासन से डिटेल रिपोर्ट मांगी है। ताकि उसके अनुसार वहां सुरक्षा इंतजाम कि या जा सके। 

यह भी पढ़ें:बिहार: 6250 रिटायर्ड पुलिसकर्मी होंगे बहाल, इंस्पेक्टर,एसआइ और एएसआइ की कंट्रेक्ट पर होंगे बहाल
कोरोना के कारण दो साल से श्रावणी के मेला हो सकता था। इस बार लाखों की संख्या में श्रद्धालु देवघर में बाबा भोलेनाथ का दर्शन करेंगे। अरघा सिस्टम को प्रभावी बनाया जायेगा, ताकि मेन मंदिर में भीड़ न होने पाए। बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए बड़े-बड़े स्क्रीन मंदिर के आसपास लगाने की योजना है, ताकि लोग स्क्रीन  पर पूजन दर्शन कर सकें।
अलग-अलग कंट्रोल रूम से होगी निगरानी
हाइलेवल बैठक में जो निर्णय लिया जाना है, उसके अनुसार देवघर में अलग-अलग कंट्रोल रूम होंगे, जो चीफ कंट्रोल रूमसे जुड़ेंगे।सभी कंट्रोल रूम अपने-अपने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे से पूरा मेला कैपसमंदिर कैंपस की निगरानी करेंगे। उनकी नजर संदिग्ध तत्वों पर होगी , ताकि कोई असामाजिक तत्व मेला में खलल न डाल पाए। श्रावणी मेला में भीड़ कंट्रोल के लिए विभिन्न जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा जायेगा। 
प्रशासन सर्तक
राजधानी रांची समेत देशभर में हाल के दिनों में हुए धार्मिक उन्माद और सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए झारखंड का प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। श्रावणी मेले के दौरान कहीं कोई अनहोनी नहीं हो , इसके लिए अभी से ही खुफिया एजेंसी को अलर्ट कर दिया गया है। हर तरह की सूचना एकत्र की जा रही हैं।
विमान से भी आयेगे शिवभक्त
इस बार 13 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है। इस बार शिव भक्तों को चार सोमवारी व्रत का शुभ अवसर प्राप्त होगा। देवघर में बड़ी संख्या में शिव भक्त कांवर लेकर जल चढ़ाने के लिए पहुंचते हैं। एक माह तक चलने वाले इस मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। रेलवे की ओर से कई विशेष ट्रेनों का परिचालन भी किया जायेगा। इसबार तो 12 जुलाई से देवघर में एयरपोर्ट भी शुरू हो रहा है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी इसका उदघाटन करने वाले हैं। इस बार पूरी दुनिया से यहां शिव भक्त आसानी से पहुंच सकते हैं।