वर्ल्ड में 104 देशों तक पहुंचा खतरनाक डेल्टा वैरिएंट, कई देशों में कहर, WHO ने बताये बचने के उपाय

पहली बार इंडिया में पाया गया कोरोना वायरस संक्रमण का डेल्टा वैरिएंट अब वर्ल्ड के कई देशों में बहुत तेजी से फैल रहा है। इसका प्रसार वर्ल्ड के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है। डेल्टा वैरिएंट कोरोना के बाकी वैरिएंट के मुकाबले वैक्सीन भी कम असरदार है। 

वर्ल्ड में 104 देशों तक पहुंचा खतरनाक डेल्टा वैरिएंट, कई देशों में कहर, WHO ने बताये बचने के उपाय

जिनेवा। पहली बार इंडिया में पाया गया कोरोना वायरस संक्रमण का डेल्टा वैरिएंट अब वर्ल्ड के कई देशों में बहुत तेजी से फैल रहा है। इसका प्रसार वर्ल्ड के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है। डेल्टा वैरिएंट कोरोना के बाकी वैरिएंट के मुकाबले वैक्सीन भी कम असरदार है। 
डेल्टा वैरिएंट वैरिएंट की वजह से कई देशों में स्थिति गंभीर होती जा रही है। WHO चीफ टेड्रोस अधनोम घेबरेसस ने कहा है कि कोविड-19 का नया डेल्टा वैरिएंट वर्ल्ड में तेजी से फैल रहा है। उन्होंने आगाह किया कि यह वैरिएंट 104 देशों तक पहुंच गया है। इसके जल्द ही पूरी वर्ल्ड में कोरोना वायरस के सबसे हावी वेरिएंट बनने की आशंका है।टेड्रोस ने कहा कि पिछला सप्ताह ऐसा चौथा सप्ताह था, जब वर्ल्ड भर में कोविड-19 के मामले बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी रहा।

डेल्टा वैरिएंट से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी

उन्होंने कहा कि डेल्टा वैरिएंट तेजी से फैल रहा है, लेकिन हर जगह स्थिति एक ही नहीं है। हम दो-ट्रैक पर चल रही महामारी के बीच हैं। जिन जगहों पर ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ है, वहां पर भी डेल्टा वेरिएंट फैल रहा है। खासतौर पर ये वेरिएंट उन लोगों को संक्रमित कर रहा है, जो वैक्सीनेट नहीं हैं। इस कारण हेल्थ सिस्टम पर प्रेशर बढ़ रहा है। वहीं, जिन देशों में वैक्सीनेशन की दर बेहद कम है, वहां हालात और भी खराब हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि डेल्टा वेरिएंट अधिक संक्रामक है। इसलिए इससे बचना बेहद जरूरी है।

10 सप्ताह तक मामलों में कमी आने के बाद इस तरह मामले बढ़े

टेड्रोस अधनोम घेबरेसस ने कहा 10 सप्ताह तक मामलों में कमी आने के बाद इस तरह मामले बढ़ने से चिंता बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 लगातार बदल रहा है और अधिक संक्रामक होता जा रहा है। आज मेरा संदेश यह है कि हम एक बिगड़ती सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति का सामना कर रहे है। उन्होंने कहा कि यह आगे चलकर जीवन, आजीविका और वैश्विक आर्थिक सुधार के लिए खतरा बन सकती हैं। यह उन स्थानों के लिए और भी बदतर है, जहां वैक्सीन कम हैं और संक्रमण का कहर अब भी जारी है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक महामारी से निपटने के लिए दुनिया को एकसाथ आना होगा। 

ब्रिटेन में कोरोना का खतरा बरकरार हर थर्ड वीक डबल हो रहे पेसेंट

ब्रिटेन में कोरोना बड़ी तेजी से फैल रही है। इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि यही रुख बना रहा तो कोरोना से संक्रमित हॉस्पीटल में एडमिट होने वालों की संख्या डरावने स्तर तक जा सकती है। कोविड-19 के कारण हॉस्पीटल में एडमिट  होने वाले मरीजों की संख्या करीब हर तीसरे हफ्ते में दोगुनी हो रही है। यदि यही रुख बना रहा तो आंकड़े भयावह हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कि हमें कोरोना के मामलों में आश्चर्यजनक तेजी को नजरंदाज नहीं करना चाहिए। यदि यह तेजी बनी रहती है तो हम मुसीबत में फंस सकते हैं।
अमेरिका में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगी है। देश के आधे से ज्यादा स्टेट में नये मामलों में उछाल दर्ज किया जा रहा है। देशभर में बीते 24 घंटे में 31 हजार 815 नये केस मिले हैं।  अफ्रीका में हाल के हफ्तों में महामारी से होने वाली मौतों में 40 फीसद तक की बढ़ोतरी हुई है। इंडोनेशिया में शुक्रवार को कोविड से 1,025 मौतों की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई। इससे देश में महामारी से मरने वालों की संख्या 71 हजार को पार कर गई है। रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना से 799 पीडि़तों की मौत हो गई। एक दिन में मरने वालों की यह सर्वाधिक संख्या बताई जा रही है। इस दौरान 25 हजार 704 नए केस मिले हैं। यहां भी डेल्टा वैरिएंट का कहर बढ़ गया है।