बिहार में फिर कोरोना विस्फोट,स्टेट में 4526 नये संक्रमित मिले 

बिहार में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ  है। स्टेट में शनिवार को पिछले 24 घंटे में 4526 नये संक्रमित मिले हैं। इनमें अकेले पटना जिले में 1956 कोरोना संक्रमित हैं। स्टेट में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 12311 हो गई है।

बिहार में फिर कोरोना विस्फोट,स्टेट में  4526 नये संक्रमित मिले 

पटना। बिहार में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ  है। स्टेट में शनिवार को पिछले 24 घंटे में 4526 नये संक्रमित मिले हैं। इनमें अकेले पटना जिले में 1956 कोरोना संक्रमित हैं। स्टेट में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 12,311 हो गई है।
स्टेट में आठ दिनों में मिले 13201 नये केस
हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार मात्र आठ दिन में 13201 नये संक्रमित मिले हैं। कोरोना की सेकेंड वेव के मुकाबले थर्ड वेव लगभग 45 परसेंट तेज है। स्टेट में कोरोना की सेकेंड वेव 19 मार्च 2021 से शुरू हुई थी। 21 मार्च से पांच अप्रैल के बीच प्रारंभिक 15 दिन में राज्य से 5940 संक्रमित मिले। थर्ड वेव के शुरुआती आठ दिन में ही स्टेट में 13201 नये संक्रमित मिल चुके हैं।
24 घंटे में 67 परसेंट संक्रमित पेसेंट बढ़े
हेल्थ डिपार्टमेंट की  शनिवार की शाम जारी रिपोर्ट में बताया गया कि बीते 24 घंटे के अंदर स्टेट में 210323 कोरोना के टेस्ट किये गये। इनमें लगभग 4526 रिपोर्ट पाजिटिव आई है। स्टेट एक दिन में बाद 67.34 प्रतिशत ज्यादा पेसेंट मिले हैं। हालांकि राहत की यह बात है कि बीते 24 घंटे में 24 घंटे में 704 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। स्टेट में फिलहाल एक्टिव पेसेंट की संख्या 12311 हो गई हैं।

जिलों में मिले कोरोनवा संक्रमित
पटना : 1956
गया : 284
बेगूसराय : 276
मुजफ्फरपुर : 263
नालंदा : 212
सारण : 110
सीतामढ़ी : 90
पूर्वी चंपारण : 88
भोजपुर : 77
दरभंगा : 73
जमुई : 67
जहानाबाद : 61
रोहतास : 62
एम्स और आइजीआइएमएस के कई डाक्टर व स्टाफ कोरोना संक्रमित
एम्स में 150 से अधिक डाक्टर्स पारामेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित हैं। डाक्टर व पेसेंट के संक्रमण व अन्य कारणों से पिछले एक सप्ताह में एम्स व आइजीआइएमएस के सर्जरी आपरेशन बाधित होने लगे है। दोनों हॉस्पीटल में अब तक 100-130 आपेशन टल चुके है। एम्स के 150 डाक्टर व नर्सिंग स्टाफ संक्रमित
एम्स एनेस्थिसिया एचओडी सह डीन प्रो. डा. उमेश भदानी ने बताया कि केवल एनेस्थिसिया विभाग के 17 डाक्टर संक्रमित हो चुके है। संस्थान के 150 डाक्टर व नर्सिंग कर्मी संक्रमित हो चुके है। आइजीआइएमएस चिकित्सा अधीक्षक डा. मनीष मंडल ने बताया कि अब तक 54 डाक्टर संक्रमित हुए है। इसमें 15 सीनियर डाक्टर्स शामिल है। इसके अतिरिक्त एक दर्जन से अधिक नर्सिंग कर्मी संक्रमित हुए है।