कॉलेजियम ने की पांच हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के ट्रांसफर-पोस्टिंग की सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे और मद्रास सहित पांच हाईकोर्ट में लिए चीफ जस्टिस की नियुक्ति की सिफारिश की है। वहीं उड़ीसा हाईकोर्ट के एस मुरलीधर को मद्रास हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस के रूप में ट्रांसफर करने की सिफारिश वापस ले ली है।

कॉलेजियम ने की पांच हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के ट्रांसफर-पोस्टिंग की सिफारिश

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे और मद्रास सहित पांच हाईकोर्ट में लिए चीफ जस्टिस की नियुक्ति की सिफारिश की है। वहीं उड़ीसा हाईकोर्ट के एस मुरलीधर को मद्रास हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस के रूप में ट्रांसफर करने की सिफारिश वापस ले ली है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand : जसीडीह में बालूघाट पर चौकीदार की गोली मारकर c[$j, माफियाओं ने दी थी जान से मारने की धमकी
CJI डीवाई चंद्रचूड़ के अलावा जस्टिस एसके कौल, केएम जोसेफ, एमआर शाह और अजय रस्तोगी वाले पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने 28 सितंबर 2022 को जस्टिस मुरलीधर को मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में ट्रांसफर करने की सिफारिश की थी। सुप्रीम कोर्ट की इस सिफारिश पर सरकार के द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई थी। सुप्रीम कोर्ट  के जस्टिस मुरलीधर सात अगस्त को रिटायर होनेवाले हैं। कॉलेजियम ने उन्हें अपनी रिटायरमेंट तक उड़ीसा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर बरकरार रखा है।
कॉलेजियम ने मद्रास, बॉम्बे, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और केरल के हाईकोर्ट में नये चीफ जस्टिस की नियुक्ति की सिफारिश की है। बॉम्बे हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस एस वी गंगापुरवाला को मद्रास एचसी के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त करनेकी सिफारिश की गई है। पिछले छह महीनों से स्थायी चीफ जस्टिस नहीं है। जस्टिस गंगापुरवाला को मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की गई है। जस्टिस रमेश डी धानुका को बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की गई है। कॉलेजियम ने मद्रास हाइ कोर्ट के सीनीयर जज न्यायमूर्ति टी राजा की उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने की कॉलेजियम की सिफारिश पर पुनर्विचार करने की मांग की गई थी। सेंट्रल गवर्नमेंट से जल्द से जल्द ट्रांसफर को प्रभावी करने का अनुरोध किया गया है।

कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर जज न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जी मसीह की नियुक्ति की सिफारिश की है। केरल हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस वी भट्टी को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की भी सिफारिश की है। न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव को हिमाचल प्रदेश के चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गयी है।