चीन: रोड पर चल रहे आदमी के बैग से अचानक निकलने लगा आग का गोला, वायरल हो रहा वीडियो

चाईना में रोड पर चल रहे एक शख्स के बैग के भीतर से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। वह एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर अपनी दोस्त के साथ पैदल जा रहा था। यह वीडीओ खूब वायरल हो रहा है। 

चीन: रोड पर चल रहे आदमी के बैग से अचानक निकलने लगा आग का गोला, वायरल हो रहा वीडियो

वीजींग। चाईना में रोड पर चल रहे एक शख्स के बैग के भीतर से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। वह एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर अपनी दोस्त के साथ पैदल जा रहा था। यह वीडीओ खूब वायरल हो रहा है। 
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने 51 सेकेंड के इस वीडियो को बुधवार को शेयर किया है।यह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो जा रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स एक बिजी रोड पर एक फ्रेंड के साथ जा रहा है। उसके पीठ पर एक बैग है।बैग में अचानक आग लग जाती है। आग लगने से घबराकर शख्स बैग को जमीन पर फेंक देता है। बैंग से आग की लपटें निकल रहीं हैं। 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार जब शख्स रोड पर चल रहा होता है, तब उसे विस्फोट की आवाज सुनाई देती है। लेकिन वह समझ नहीं आता कि कहां विस्फोट हुआ है। फिर तुरंत समझ जाता है कि विस्फोट उसके बैग से हुआ है। उसके बैग में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि उसके बैग में फोन था। फोन के विस्फोट होने से आग लगी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार बैग के भीतर सैमसंग का फोन था। उस शख्स ने वर्ष 2016 में उस  फोन को खरीदा था। वह काफी समय से मोबाइल के बैटरी संबंधित समस्या से जूझ रहा था। जब मोबाइल में आग लगने की घटना हुई, तब फोन डिस्चार्ज था। अब इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं।