चतरा:15 लाख के इनामी TPC के सेकेंड सुप्रीमो मुकेश गंझू ने किया सरेंडर

प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी के सेकेंड सुप्रीमो 15 लाख के इनामी मुनेश्वर गंझू उर्फ मुकेश गंझू ने बुधवार को चतरा पुलिस पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है।

चतरा:15 लाख के इनामी TPC के सेकेंड सुप्रीमो मुकेश गंझू ने किया सरेंडर
मुनेश्वर गंझू उर्फ मुकेश गंझू ।

चतरा। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी के सेकेंड सुप्रीमो 15 लाख के इनामी मुनेश्वर गंझू उर्फ मुकेश गंझू ने बुधवार को चतरा पुलिस पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है। चतरा एसपी ऋषभ कुमार झा की पहल पर स्टेट गवर्नमेंट की सरेंडर पॉलिसी से प्रभावित होकर मुकेश गंझू ने सरेंडर किया है। 
हालांकि पुलिस अफसर ऑफिसियल मुकेश गंझू के सरेंडर की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि जिला पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। इसकी घोषणा शुक्रवार को विधिवत रूप से प्रेस कांफ्रेंस करके की जायेगी। सोसेर्ज का कहना है कि मुनेश्वर उर्फ मुकेश सरेंडर कर चुका है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मुकेश के विरुद्ध झारखंड, बिहार, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में दर्जनों मामले दर्ज है। मर्डर, रेप, किडनैपिंग, पुलिस के साथ एनकाउंटर जैसे संगीन क्राइम में वह वांटेड है। मुकेस पहले वह भाकपा माओवादी में था। वर्ष 2004 में भाकपा माओवादी से विघटित होकर टीएसपीसी का गठन किया गया था। टीएसपीसी के गठन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका मुकेश एवं ब्रजेश गंझू की थी।

पुलिस ने रखा था 15 लाख का इनाम
प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के सेकेंड इन चीफ जोनल कमांडर मुकेश गंझू पिछले कुछ समय से सीनीयर पुलिस अफसरों के संपर्क में था।मुकेश पर झारखंड सरकार ने उसकी गिरफ्तारी पर 15 लाख रुपए का इनाम रखा है। इनाम की राशि पूर्व में 10 लाख ही थी। लेकिन चार दिन पूर्व एसपी ऋषव कुमार झा ने इनाम की राशि दस से पंद्रह लाख की है। 
एनआईए के रडार पर था मुकेश गंझू
मुकेश गंझू टेरर फंडिंग के मामले में एनआईए के रडार पर भी है। एनआिए लंबे समय से मुकेश गंझू की तलाश में लगी हुई है। मुकेश के खिलाफ झारखंड, बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में दर्जनों मामले दर्ज हैं।
मुकेश गंझू समेत चार हार्डकोर उग्रवादियों का फोटो किया गया था जारी

टीपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू समेत चार टीपीसी उग्रवादियों के ख़िलाफ इनाम घोषित किया गया है। चतरा पुलिस ने आठ जनवरी को उग्रवादियों के फोटो भी जारी किये गये थे। इन उग्रवादियों के बारे में जानकारी देने वाले लोगों को चतरा पुलिस के द्वारा पुरस्कृत करने की बात कही गयी थी। टीपीसी के जिन उग्रवादियों का फोटो जारी किया गया है, उसमे 25 लाख का इनामी टीपीसी सुप्रीमो बृजेश गंझू, 15 लाख इनामी आक्रमण गंझू, 15 लाख इनामी मुकेश गंझू और 10 लाख इनामी भीखन गंझू शामिल था।