BCCI प्रसिडेंट सौरव गांगुली को कार्डियक अरेस्ट, कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पीटल में एडमिट

टीम इंडिया के एक्स कैप्टन व बीसीसीआइ प्रसिडेंट सौरव गांगुली को एक जनवरी की रात हर्ट अटैक अया था। तबीयत बिगड़ने के बाद गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है।

BCCI प्रसिडेंट सौरव गांगुली को कार्डियक अरेस्ट, कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पीटल में एडमिट

कोलकाता। टीम इंडिया के एक्स कैप्टन व बीसीसीआइ प्रसिडेंट सौरव गांगुली को एक जनवरी की रात हर्ट अटैक अया था। तबीयत बिगड़ने के बाद गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। बताया जाता है कि फिलहाल उनकी प्राइमरी एंजियोप्लास्टी की जा रही है। । सौरव गांगुली को सीने में दर्द की परेशानी के बाद हॉस्पीटल में एडमिटि कराया गया है। 

गांगुली को शुक्रवार रात एक जनवरी को सीने में दर्द की शिकायत थी। इसके बाद उनको एहतियातन तुरंत ही पास के हॉस्पीटल में एडमिटि कराया गया। फिलहाल उनके स्वास्थ में सुधार है। डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, गांगुली की हालत अब स्थिर है।उन्हें प्राइवेट हॉस्पीटल के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। हॉस्पीटल के के अनुसार, शुक्रवार शाम वर्कआउट सेशन के बाद उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी। आज दोपहर दोबारा ऐसी समस्या के बाद फैमिली मेंबर उन्हें हॉस्पीटल ले आये। 

सौरव गांगुली के हॉस्पीटल में एडमिट होने पर सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''मुझे यह जानकर दुख हुआ कि सौरव गांगुली को हल्का कार्डियक अरेस्ट आया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं उनके तेजी से स्वास्थ्य में सुधार होने की कामना करती हूं। मेरे विचार और प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं।''गांगुली के बड़े भाई स्नेहशीष गांगुली और उनकी पत्नी डोना गांगुली इस समय हॉस्पीटल में हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गांगुली की एंजियोप्लास्टी हो गई है जबकि कुछ का कहना है कि यह शाम तक होनी है। फिलहाल उन की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। 48 साल के गांगुली का पिछले कुछ दिनों में काफी व्यस्त कार्यक्रम रहा था।