झारखंड में 14 मई से शुरू होगा 18-44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन, सीएम हेमंत सोरेन ने किया एलान

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड में 14 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों का फ्रीम में कोरोना टीकाकरण आरंभ होगा। उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी लोगों को निशुल्क वैक्सीन दिलाना हमारी प्राथमिकता है। सीएम सोमवार को संताल और पलामू प्रमंडलों के एमपी व एमएल के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना वायरस संक्रमण की जमीनी हकीकत की समीक्षा बैठक की।

झारखंड में 14 मई से शुरू होगा 18-44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन, सीएम हेमंत सोरेन ने किया एलान
  • स्टेट में लगातार बढ़ रही है कोविड टेस्टिंग और कोरोना से रिकवरी की रेट 
  • पिछले 10 दिनों में संक्रमण दर में भी आयी कमी 

रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड में 14 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों का फ्रीम में कोरोना टीकाकरण आरंभ होगा। उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी लोगों को निशुल्क वैक्सीन दिलाना हमारी प्राथमिकता है। सीएम सोमवार को संताल और पलामू प्रमंडलों के एमपी व एमएल के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना वायरस संक्रमण की जमीनी हकीकत की समीक्षा बैठक की।

उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी सदर अस्पताल में पीएसएम मशीन लगाया जायेगा। सभी जिला मुख्यालय में कार्डियक एंबुलेंस मौजूद रहेगा।सीएम ने कहा कि राज्य में कोविड टेस्टिंग और कोरोना से रिकवरी की दर लगातार बढ़ रही है। पिछले 10 दिनों में संक्रमण रेट में भी कमी आई है। स्टेट में आईसीयू,ऑक्सीजन युक्त बेड व जेनरल बेड की संख्या में भी पिछले एक माह में काफी बढ़ोतरी हुई है। अमृत वाहिनी ऐप एवं कोविड सर्किट के कारण अब सभी तरह के बेड समय पर मिलने से सबको राहत मिली है।

उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन एवं अन्य जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी पर रोक लगाते हुए सुगमता से लोगों तक पहुंचाने की दिशा में हम लगातार कार्य कर रहे हैं। कोरोना राहत किट के ज़रिए हर ज़रूरतमंद तक हम सभी दवाइयां समय पर पहुंचाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। इन प्रयासों में कमी के कारण आपको हुई किसी भी तरह की परेशानी के लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। भरोसा दिलाना चाहूंगा कि सीमित संसाधनों में हम आपको बेहतर सुविधा अवश्य उपलब्ध करायेंगे। फ्री वैक्सीन दिलाना हमारी अगली प्राथमिकता है, जिसे हम अवश्य पूरा करेंगे। सबके सहयोग से आंशिक लॉकडाउन के फायदे हम देख रहे हैं।
सीएम ने सांसदों और विधायकों से टीकाकारण को लेकर गांवों में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए आगे आने का आग्रह किया। सीएम ने कहा कि कोरोना से मृत्यु चिंताजनक है। उन्होंने सांसदों और विधायकों से कहा कि वह विभिन्न माध्यमों विशेषकर सोशल मीडिया का उपयोग कर लोगों को सर्दी-खांसी, बुखार होने पर आइसोलेट कर कोरोना मानकर उपचार शुरू करने के लिए जागरूक करें। आइसोलेट होने से परिवार के दूसरे या आसपास के लोग भी बचेंगे।

जून अंत तक आरटीपीसीआर रिपोर्ट जल्द मिलने लगेगी
सीएम ने स्टेट में जांच रिपोर्ट में देरी के कारण संक्रमण के प्रसार की चिंता पर जताते हुए कहा कि जून अंत तक इस समस्या का समाधान हो जायेगा। सरकार आरटीपीसीआर जांच मशीन बढ़ाने को लेकर गंभीर रही है। कोरोना  के दूसरे लहर में संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, यही कारण है कि जांच रिपोर्ट आने में थोड़ा विलंब हो रहा है। स्टेट में आठ स्थानों पर आरटीपीसीआर मशीनें लगाई गई हैं। बड़ी संख्या में जांच करने वाली कोबास मशीनों को लगाने का प्रयास तेज गति से चल रहा है। जून अंत तक इनसे जांच शुरू हो जायेगी और उसके बाद जांच रिपोर्ट जल्द मिलने लगेगी। 
डॉक्टर, नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी दूर होगी
सीएम ने कहा कि स्टेट में इलाज के लिए डॉक्टर, नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी दूर की जायेगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र में रिटायर्ड डॉक्टरों की सेवा लेने के लिए अपना सिफारिश भेंजे। सरकार इस पर जल्द निर्णय लेगी। 
सीएम ने एमपी बीडी राम एवं अन्य के सुझाव पर हर जिले में कार्डिक एंबुलेंस तैनात करने की घोषणा की।

10 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन युक्त बेड
हेमन्त ने कहा कि वर्तमान समय में रांची, धनबाद, जमशेदपुर जैसे बड़े शहरों में जीवन रक्षक दवाइयों से ज्यादा मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है। जहां शुरुआती दौर में राज्य में मात्र 250 ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध थे आज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 10,000 से अधिक ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था कर सके हैं। ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर अफरा-तफरी के माहौल से हमें निकालने का काम किया है।
सामाजिक सुरक्षा के तहत चल रहे कार्यक्रमों पर फोकस
सीएम ने कहा कि राज्य में सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत जितनी भी योजना संचालित हैं जैसे राशन वितरण, विभिन्न पेंशन इत्यादि सभी योजनाओं का कार्यान्वयन सुचारू रूप से चले इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा की सभी योजनाओं का निरंतर अनुश्रवण राज्य सरकार के पदाधिकारियों द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

कोविड सर्किट एवं संजीवनी वाहन का लाभ
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड सर्किट एवं संजीवनी वाहन का शुभारंभ किया गया है। एक सप्ताह के अंदर 800 पेसेंट को कोविड सर्किट के तहत आसपास के कोरिडोर वाले अस्पताल में चिकित्सा उपलब्ध कराया गया। संजीवनी वाहन द्वारा अस्पतालों में ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कई जिलों में ऑक्सीजन बैंक स्थापित किये जा रहे हैं।