CIMFR की सॉफ्ट कोक मेकिंग टेक्नोलॉजी झारखंड, बिहार और बंगाल की कंपनियों को किया गया हस्तांतरित

केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान(सिंफर) की सॉफ्ट कोक मेकिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग अब झारखंड, बिहार और बंगाल की कंपनियां भी करेंगी। सिंफर के स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को चार कंपनियों को टेक्नोलॉजी हस्तांतरित किया गया। इनमें हेमकुंड वेंचर्स हजारीबाग, कृष्णा उद्योग रामगढ़ अंजनेय फ्यूल्स कोलकाता और सिनर्जी ऊर्जा वेंचर्स बिहार की कंपनियां शामिल हैं। 

CIMFR की सॉफ्ट कोक मेकिंग टेक्नोलॉजी झारखंड, बिहार और बंगाल की कंपनियों को किया गया हस्तांतरित
धनबाद। केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान(सिंफर) की सॉफ्ट कोक मेकिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग अब झारखंड, बिहार और बंगाल की कंपनियां भी करेंगी। सिंफर के स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को चार कंपनियों को टेक्नोलॉजी हस्तांतरित किया गया। इनमें हेमकुंड वेंचर्स हजारीबाग, कृष्णा उद्योग रामगढ़ अंजनेय फ्यूल्स कोलकाता और सिनर्जी ऊर्जा वेंचर्स बिहार की कंपनियां शामिल हैं। 
सिंफर के प्रभारी डायरेक्टर डॉ शुद्ध सत्व बसु की मौजूदगी में टेक्नोलॉजी ट्रांसफर हुआ। जल्द ही देश की 15 और कंपनियों को सिंफर की टेक्निक हस्तांतरित होगी। स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे डायरेक्टर डॉ शुद्ध सत्व बसु ने कहा कि उद्योग, शैक्षणिक और अनुसंधान संगठनों के साथ मिलकर काम करने और भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए वैज्ञानिक समुदाय के प्रमुख को एक व्यक्ति एक प्रयोगशाला का दृष्टिकोण अपनाना होगा। इससे तकनीकों को आम आदमी तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि साइंटिस्ट तकनीकी वाणिज्यिक और सामाजिक घटकों के एक एकीकृत दृष्टिकोण को अपनाना होगा। तभी तकनीक प्रयोगशाला से बाहर निकलकर आम आदमी तक पहुंच सकेगी।
1210 यूनिट प्रति व्यक्ति जो वैश्विक औसत का एक तिहाई
 स्थापना दिवस समारोह में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक तकनीकी व विपणन डॉ बी वोरा रेड्डी ने कहा कि इंडिया में पर कैपिटा बिजली खबर 1210 यूनिट प्रति व्यक्ति है जो वैश्विक औसत का केवल एक तिहाई है। देश में तेजी से शहरीकरण हो रहा है। ऐसे में वैश्विक औसत का स्तर तक पहुंचने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी की रक्षा के लिए कार्बन उत्सर्जन घटाने के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के उपाय भी जरूरी है। कोल इंडिया और सिंफर लंबे समय से साथ मिलकर काम कर रहे हैं और भविष्य में भी काम करेंगे। 
कार्यक्रम में चीफ साइंटिस्ट जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ वीके सिंह, डॉ सिद्धार्थ सिंह समेत अन्य उपस्थित थे। सिंफर कैंपस में शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया।