सीसीएल के आम्रपाली जीएम संजय सिंह बीसीसीएल के डीटी एप्वाइंट, कैबिनेट नियुक्ति समिति ने लगायी मुहर

सीसीएल के आम्रपाली जीएम संजय सिंह बीसीसीएल के डीटी बनाये गये हैं। कैबिनेट नियुक्ति समिति के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर विजय कुमार दारक ने इस संबंध मेंआदेश जारी किया है। सिंह इस पद पर 30 जून 2023 तक बने रहेंगे।

सीसीएल के आम्रपाली जीएम संजय सिंह बीसीसीएल के डीटी एप्वाइंट, कैबिनेट नियुक्ति समिति ने लगायी मुहर

धनबाद। सीसीएल के आम्रपाली जीएम संजय सिंह बीसीसीएल के डीटी बनाये गये हैं। कैबिनेट नियुक्ति समिति के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर विजय कुमार दारक ने इस संबंध मेंआदेश जारी किया है। सिंह इस पद पर 30 जून 2023 तक बने रहेंगे।

झारखंड सरकार और डीजीपी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, आरोप- रिटायर होने के बाद भी पोस्टेड हैं डीजीपी

बीसीसीएल के डीटी चंचल गोस्वामी 28 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं।संजय सिंह की पढ़ाई धनबाद से ही हुई है। डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ से इंटर करने क के बाद आइएसएम से बीटेक किया है। इसके बाद 1986 में बाद कोल इंडिया में ज्वाइन किया। सीसीएल के अरगडा में पहली पोस्टिंग थी। वर्ष 2003 से 2021 तक ईसीएल के विभिन्न एरिया में पोस्टेड। संजय सिंह पिता आइपी सिंह धनबाद रेल डिवीजन के एडीआरएम थे।

जेपी गुप्ता को मिला तीन माह का एक्सटेंशन

ईसीएल के डीटी जेपी गुप्ता को तीन माह के लिए बीसीसीएल डीटी के रूप में एक्सटेंशन दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। यह एक जनवरी से लागू होगा। बीसीसीएल डीटी राकेश कुमार के रिटायर होने के बाद जेपी गुप्ता के एडीशनल चार्ज में है।