DGMS के डिप्टी डायरेक्टर अरविंद कुमार के लखीसराय में पैतृक घर पर सीबीआइ रेड, घूस के 35 लाख के साथ भाई अरेस्ट

DGMS धनबाद के डिप्टी डायरेक्टर अरविंद कुमार माइनिंग सेफ्टी एग्जाम के इंटरव्यू में पास कराने  के नाम लाखों रुपये घूस लेने के मामले में सीबीआइ के जाल में फंस गये हैं। सीबीआइ ने रविवार को अरविंद कुमार के बिहार के लखीसराय जिला अंतगर्त मेदनीचौकी पुलिस स्टेशन एरिया के पैतृक गांव खावा में रेड की है। सीबीआई ने डिप्टी डायरेक्टर के भाई टीचर कैलाश महतो को 30 लाख रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। 

DGMS के डिप्टी डायरेक्टर अरविंद कुमार के लखीसराय में पैतृक घर पर सीबीआइ रेड, घूस के 35 लाख के साथ भाई अरेस्ट

धनबाद। DGMS धनबाद के डिप्टी डायरेक्टर अरविंद कुमार माइनिंग सेफ्टी एग्जाम के इंटरव्यू में पास कराने  के नाम लाखों रुपये घूस लेने के मामले में सीबीआइ के जाल में फंस गये हैं। सीबीआइ ने रविवार को अरविंद कुमार के बिहार के लखीसराय जिला अंतगर्त मेदनीचौकी पुलिस स्टेशन एरिया के पैतृक गांव खावा में रेड की है। सीबीआई ने डिप्टी डायरेक्टर के भाई टीचर कैलाश महतो व करीबी प्रवीण कुमार 35 लाख रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। सीबीआइ ने घूस देने वाले धनबाद के रंग बहादुर सिंह और त्रिलोकी सिंह को भी कस्टडी में लिया है।

डिप्टी डायरेक्टर अपने भाई जो प्लस टू हाई स्कूल अमरपुर के टीचर कैलाश महतो के माध्यम से घूस ले रहे थे। अरविंद के खिलाफ कोल इंडिया में बहाली के लिए डीजीएमएस में होनेवाली माइंस सेफ्टी की एग्जाम पास कराने के नाम पर गलत तरीके से रुपये उगाही करने का आरोप लगा था। इसकी सीबीआइ जांच कर रही है। सीबीआइ डीएसपी कैलाश प्रसाद साहू लीडरशीप में आज कई घंटे तक खावा गाव स्थित पैतृक आवास पर सीबीआइ की टीम ने सर्च की।
धनबाद के रंग बहादुर और त्रिलोकी रुपये लेकर पहुंचे थे लखीसराय
अरविंद कुमार ने कोल इंडिया बहाली के नाम पर किसी कैंडिडेट से मोटी रकम की डील की थी। उन्होंने कैंडिडेट को घूस की राशि  अपने पैतृक घर खावा में पहुंचाने को कहा था। इसकी भनक सीबीआइ टीम को लग गयी। धनबाद से रंग बहादुर सिंह और त्रिलोकी सिंह नामक दो व्यक्ति एक लग्जरी कार से रुपये लेकर सूर्यगढ़ा बाजार स्थित पहलवान चौक के पास पहुंचे। यहां डिप्टी डायरेक्टर अरविंद कुमार के शिक्षक भाई कैलाश महतो अपने एक अन्य सहयोगी हुसैना निवासी प्रवीण कुमार के साथ बाइक से पहुंचकर धनबाद से आये दोनों व्यक्ति से रुपये की डिलीवरी कर रहे थे। इसी दौरान सीबीआइ की टीम ने कैलाश महतो, प्रवीण कुमार एवं झारखंड के रंगबहादुर व त्रिलोकी नामक युवकों को कस्टडी में ले लिया।
पैतृक घर से पांच लाख कैश बरामद
सीबीआइ जांच में कार से कुल 35 लाख रुपये कैस बरामद किये गये। यह राशि अरविंद कुमार के भाई को डिलीवरी होनी थी। इसके बाद सीबीआइ की एक टीम ने खावा गांव पहुंचकर डीजीएमएस के डिप्टी डायरेक्टर अरविंद कुमार के घर की नाकेबंदी कर सर्च किया। उनके घर से चार लाख 80 हजार रुपये कैश, जमीन के तीन दर्जन दस्तावेज, एक दर्जन से अधिक विभिन्न बैंकों के पासबुक, एटीएम एवं कुछ ज्वेलरी बरामद किये गये हैं। सीबीआइ की टीम ने चारों को कस्टडी में अपने साथ ले गई।