धनबाद: एक डीएसपी समेत जिले में 77 नये कोरोना पेसेंट मिले, संक्रमितों की संख्या 877 पहुंची, अब तक 543 ठीक हुए

धनबाद में बुधवार को भी करोना विस्फोट हुआ है। जिले में एक डीएसपी समेत 77 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 877 हो गयी है। हालांकि जिला प्रशासन के मेडिकल बुलेटिन में पर डे संक्रमितों की संख्या कम हो जा रही है। 

धनबाद: एक डीएसपी समेत जिले में 77 नये कोरोना पेसेंट मिले, संक्रमितों की संख्या 877 पहुंची, अब तक 543 ठीक हुए
  • मेकिडल बुलेटिन में संक्रमितों की संख्या हो जा रही है कम

धनबाद। धनबाद में बुधवार को भी करोना विस्फोट हुआ है। एक डीएसपी समेत जिले में 77 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 877 हो गयी है। कोरोना संक्रमित डीएसपी को होम कोरेंटिन किया गया है। मंगलवार को सिटी एसपी कोरोना संक्रमित पाये गये थे।  प्रशासन के मेडिकल बुलेटिन में पर डे संक्रमितों की संख्या कम हो जा रही है। IDSP से जारी रिपोर्ट व मेडिकल बुलेटिन के आंकड़े जोड़ने से पेसेंट की संख्या में काफी अंतर दिख रहा है।

जिले में बुधवार को मुनीडीह से रिकार्ड 40 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इनमें  अधिकांश इंदू आटसोर्सिंग कंपनी के मजदूर बताये जा रहे हैं। आज हीरापुर से दो, देव बिहार से एक, संघवी कॉलोनी से एक, हाउसिंग कॉलोनी से एक, बेकारबांध से एक, लिंडसे क्लब रोड से तीन, DGMS कॉलोनी से एक, ट्रिंटी गार्डेन धैया से एक, बारामुड़ी से एक, पीएमसीएच स्टाफ एक व सरायढेला से चार पेसेंट मिले हैं। बैंक मोड़ धनबाद से दो, वासेपुर के एक, शास्त्रीनगर से एक, मिठु रोड बैंक मोड से एक, आदर्श बिहार कॉलोनी से एक, पाइपर टोला भूली बस्ती से एक पॉजिटिव मिले हैं। केंदुआ से एक, झरिया मार्केट से एक, फूसबंगला भागा से एक, सुदामडीह से दो,एसीसीसी प्लांट सिंदरी से तीन, सिजुआ तेतुलमारी से एक, राजगंज से एक, पलमा मनियाडीह से एक, बरवाअड्डा से एक  राजगंज से एक संक्रमित मिले हैं। 
जिले में अब तक 543 पेसेंट ठीक हो चुके हैं। 15 पेसेंट की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना संक्रमित पेसेंट कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल), डेडेकिकेट कोविड सेंटर पीएमसीएच, डेडीकेटेड कोविड सेंटर सदर हॉस्पीटल व टाटा जामाडोबा हॉस्पीटल में एडमिट कराये जा रहे हैं। 
अन्य कई डेडिकेटेड कोविड सेंटर बनाये जा रहे हैं। 
धनबाद का कोरोना मेडिकल बुलेटिन: 5 अगस्त, 2020

स्क्रीनिंग किये गये लोगों की संख्या : 1725
होम क्वारंटाइन में रखे लोगों की संख्या : 24
स्टैंपिंग किये गये लोगों की संख्या : 529
इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन
सदर अस्पताल : 00
पीएमसीएच : 06
एसएसएलएनटी : 00
रेलवे अस्पताल : 04
कुल : 10
आईसोलेशन : 11
स्वाब सैंपल
पीएमसीएच : 10
सदर अस्पताल : 193
बाघमारा : 05
टुंडी : 104
कुल : 312
कुल  पॉजिटिव केस : 788
एक्टिव केस : 230
कोविड -19 अस्पताल : 71
पीएमसीएच : 101
सदर अस्पताल : 58
 संक्रमण से ठीक हुए : 537
कोविड -19 अस्पताल : 25
पीएमसीएच : 04
सदर अस्पताल : 00
आउट स्टेशन केस : 06
निधन : 15