बोकारो: पुलिस व सीआरपीएफ की दबिश से झुमरा पहाड़ से भागे नक्सली, वर्दी और अन्य सामान बरामद

बोकारो जिला पुलिस व सीआरपीएफ नक्सलियों के खिलाफ 26 जनवरी को चतरोचट्टी पुलिस स्टेशन एरिया झुमरा पहाड़ पर सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने मुरपा के जंगलों से नक्सली वर्दी एवं दैनिक कार्यों में उपयोग होने वाली सामग्री बरामद की है।

बोकारो: पुलिस व सीआरपीएफ की दबिश से झुमरा पहाड़ से भागे नक्सली, वर्दी और अन्य सामान बरामद

बोकारो। जिला पुलिस व सीआरपीएफ नक्सलियों के खिलाफ 26 जनवरी को चतरोचट्टी पुलिस स्टेशन एरिया झुमरा पहाड़ पर सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने मुरपा के जंगलों से नक्सली वर्दी एवं दैनिक कार्यों में उपयोग होने वाली सामग्री बरामद की है। हालांकि ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को देख नक्सली भागने में सफल रहे। 
सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट पंकज मिश्रा ने बताया कि जंगल में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान भाकपा माओवादियों के दैनिक उपयोग में होने वाली सामग्री की बरामदगी हुई है। इनमें एक जोड़ी काली वर्दी, एक काला बेल्ट, चार स्टील जग, छह पानी गैलन, एक चटाई, एक पिठ्ठू, एक कैंची, दो चाकू, दस पैकेट सत्तू, पांच पैकेट बिस्कुट, दो शॉल, दो थर्मल इनर, तीन कंबल, एक रेडियो, एक मोबाइल चार्जर, दो छाता, एक राइफल लटकाने का सीलिंग, एक स्टील का कटोरा, दस पीस थैला सहित अन्य सामग्री शामिल है।

डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की लगातार सूचना मिली रही थी, जिसे देखते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सर्च ऑपरेशन में असिस्टेंट कमांडेंट मुन्ना लाल, शिबू मलिक व गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, चतरोचट्टी थाना प्रभारी सहित सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।