बिहार: पटना सिविल कोर्ट में बम विस्फोट,अगमकुआं पुलिस स्टेशन  के सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल घायल

बिहार की राजधानी पटना में सिविल कोर्ट में बम विस्फोट में, अगमकुआं पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल घायल हो गये हैं। इस दौरान अफरातफरी मच गयी थी। जख्मी एसआइ व कांस्टेबल को पीएमसीएच में इलाज कराया गया है। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी है। 

बिहार: पटना सिविल कोर्ट में बम विस्फोट,अगमकुआं पुलिस स्टेशन  के सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल घायल

पटना। बिहार की राजधानी पटना में सिविल कोर्ट में बम विस्फोट में, अगमकुआं पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल घायल हो गये हैं। इस दौरान अफरातफरी मच गयी थी। जख्मी एसआइ व कांस्टेबल को पीएमसीएच में इलाज कराया गया है। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी है। 

यह भी पढ़ें:धनबाद: 149 पुलिस सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर, पुलिस लाइन में वोटिंग फॉर पोस्टिंग रहे  दारोगा को भी मिली जगह
पटेल हॉस्टल से बरामद हुआ था बारूद

कोर्ट कैंपस के अभियोजन कार्यालय के पास पटेल छात्रावास से बरामद बम प्रादर्श के लिए कोर्ट में लाया गया था। यही बम विस्फोट कर गया। आनन-फानन में दोनों जख्मी को कोर्ट ले जाया गया। प्रथम दृष्टया ज्यादा गर्मी से प्रादर्श के लिएरखे गये बम बलास्ट होनेकी बात कही जा रही है। हालांकि मामले में पुलिस की लापरवाही के बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।

पटना के पटेल हॉस्टल से स्टील के डब्बे में बरामद बम को प्रादर्श के लिए अगमकुआं पुलिस स्टेशन के एसआइ उमाकांत राय व कांस्टेबल सुबोध कुमार लेकर कोर्ट कैंपस पहुंचे थे। कागजी कार्रवार्रवाई के दौरान टेबल पर रखा बम विस्फोट कर गया। विस्फोट की तेज आवाज से पुलिसकर्मी अलर्ट हो गये। अफरातफरी की स्थिति हो गई। सूचना मिलते ही सिटी एसपी के साथ पीरबहोर पुलिस स्टेशन की पुलिस भी पहुंची। 
मामला स्पष्ट होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बम में बारूद के साथ स्पिलंटर काफी कम मात्रा में था। इस कारण कम लोग जख्मी हुए। सब इंस्पेक्टर व कांस्टबल को मामूली चोटें आई हैं। उनकी आंखों में जलन हो रही है। सुरक्षा के दृष्टि से कोर्ट कैंपस में किसी  जाने नीहं दिया जा रहा था। बताया जाता है कि अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान आइबी की रिपोर्ट पर पटना के कई हॉस्टलों में जांच की गई थी। इसी क्रम में पटेल हॉस्टल से ये बारूद बरामद हुए थे।