बिहार: ब्रह्मेश्वर मुखिया मर्डर केस के गवाह पर दानापुर में जानलेवा हमला

बिहार में रणवीर सेना के सुप्रीमो रहे ब्रह्मेश्वर मुखिया की मर्डर मामले में अहम चश्मदीद गावह पर राजधानी पटना के समीप दानापुर में जानलेवा हमला किया गया है। आरा (भोजपुर) जिले के शाहपुर निवासी ओम नारायण शर्मा पर इससे पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है। 

बिहार: ब्रह्मेश्वर मुखिया मर्डर केस के गवाह पर दानापुर में जानलेवा हमला
  • पहले भी हो चुकी है जान मारने की कोशिश

पटना। बिहार में रणवीर सेना के सुप्रीमो रहे ब्रह्मेश्वर मुखिया की मर्डर मामले में अहम चश्मदीद गावह पर राजधानी पटना के समीप दानापुर में जानलेवा हमला किया गया है। आरा (भोजपुर) जिले के शाहपुर निवासी ओम नारायण शर्मा पर इससे पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है। 

यह भी पढ़ें:बिहार: पटना सिविल कोर्ट में बम विस्फोट,अगमकुआं पुलिस स्टेशन  के सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल घायल

पिछले दिनों ओम नारायण का एक बाहुबली नेता के साथ फोन पर कहासुनी का आडियो वायरल हुआ था। यह वाकया भी मुखिया मर्डर केस से ही जुड़ा हुआ बताया गया था। ओम नारायण ब्रह्मेश्वर मुखिया मर्डर केस में चश्मदीद गवाह हैं। दानापुर नगर के टेंपो स्टैंड के समीप ओम नारायण पर फायरिंग के लिए बाइक सवार क्रिमिनलों ने कट्टे का ट्रिगर दबाया, लेकिन मिस फायर हो गई। बचाव में चश्मदीद के बॉडीगार्ड ने भी फायरिंग की तो हामलावर भाग निकले। इस संबंध में मुखिया मर्डर केस गवाह ओम नारायण शर्मा ने दानापुर पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेन की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
आरा के शाहपुर निवासी ओम नारायण शर्मा ने पुलिस को दिये गयेलिखित कंपलेन में बताया है कि वह शाम को अपनी गाड़ी से दानापुर से गुजर रहे थे। इसी दौरान आटो स्टैंड के समीप दो बाइक पर सवार चार लोगों ने हमें निशाना बनाकर कट्टे से फायरिंग की, हालां कि गोली नहीं चली। भीड़ का फायदा उठाकर दोनों बाइक पर सवार हमलावर भाग निकले। 
वर्ष 2012 एक जून  को हुई थी बरमेश्वर मुखिया की मर्डर
भोजपुर जिलामुख्यालय आरा में बरमेश्वर मुखिया की मर्डर एक जून 2012 को हुई थी। वह घटना के समय सुबह मार्निंग वॉक कर रहे थे। इस मामले की जांच पहले बिहार पुलि स की एसआइटी कर रही थी । मामला तूल पकड़ने के बाद बिहार गवर्नमेंट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दिया गया था। इस केस के अहम गवार ओम नारायण पर पिछले जनवरी महीने में भी पटना में ही जानलेवा हमला हुआ था।