Bihar को मिले सात IPS अफसर में पांच इंजीनियर, तीन IIT पासआउट

सेंट्रल गवर्नमेंट ने बिहार कैडर में सात आइपीएस अफसर दिय हैं।  इनमें 2020 बैच के तीन और 2021 बैच के चार आइपीएस अफसर हैं। सात में से पांच आइपीएस अफसरों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है। 

Bihar  को मिले सात IPS अफसर में पांच इंजीनियर, तीन IIT पासआउट

पटना। सेंट्रल गवर्नमेंट ने बिहार कैडर में सात आइपीएस अफसर दिय हैं।  इनमें 2020 बैच के तीन और 2021 बैच के चार आइपीएस अफसर हैं। सात में से पांच आइपीएस अफसरों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है। 

यह भी पढ़ें:Bihar: BJP ने घोषित किये 45 जिलाध्यक्षों के नाम, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक्शन मोड में पार्टी
बिहार को मिले सातों आइपीएस अफसरों को 29 सप्ताह का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए सातों आइपएस को जिलाआवंटन कर दिया गया है। पुलिस हेडक्वार्टर ने इससे जुड़ा निर्देश जारी कर दिया है। सात नये आइपीएस अफसरों में 2020 बैच के शिखर चौधरी को सारण, अपराजिता को भागलपुर और वैभव चौधरी को पूर्वी चंपारण जिला आवंटित किया गया है।

2021 बैच की आइपीएस सोनाक्षी सिंह को पटना, भानु प्रताप सिंह को नालंदा, परिचय कुमार को मुंगेर, जबकि दीक्षा को सीतामढ़ी जिला आवंटित किया गया है। जिलों में व्यावहारिक प्रशिक्षण के दौरान आइपीएस अफसर जिला पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी लेंगे। इस दौरान वह व्यवहार न्यायालय, लोक अभियोजक एवं जिला पदाधिकारी के कार्यालयों से संबद्ध रहते हुए ऑन जॉब ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे।
कुछ समय तक थानाध्यक्ष के रूप में भी आइपीएस अफसरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

तीन आइपीएस आइआइटी पास आउट
बिहार के मिले सात में से पांच आइपीएस अफसरों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है। इनमें तीन आइआइटीयन हैं। इनमें से एक शिखर चौधरी मूल रूप से बिहार के ही रहने वाले हैं। इन्होंने आइआइटी पटना से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। हरियाणा की अपराजिता ने आइआइटी मुंबई से केमिकल इंजीनियर से पढ़ाई की है। राजस्थान के वैभव चौधरी ने जयपुर से मैटेरियल इंजीनियरिंग में डिग्री ली है। बिहार के ही परिचय कुमार ने सूचना विज्ञान में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री ली है।
राजस्थान की दीक्षा ने आइआइटी दिल्ली से टेक्सटाइल इंजीनियर की पढ़ाई की है। यूपी के गृह राज्य वाले भानु प्रताप सिंह ने भौतिकी, रसायन और गणित से बीएससी, जबकि हिंदी साहित्य से एमए किया है। वहीं, सोनाक्षी सिंह ने जवाहर लाल विश्वविद्यालय (जेएनयू) से समाजशास्त्र में एमए किया है।