Jharkhand : IAS अफसर  राजीव अरुण एक्का के खिलाफ जांच की मांग, BJP डेलीगनेशन ने ED को सौंपा ज्ञापन

झारखंड बीजेपी ने सीएम के एक्स प्रिंसिपल सेकरटेरी सह होम सेकरटेरी व पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का पर कार्रवाई की मांग किया है।  बीजेपी का एक डेलीगेशन गुरुवार को ईडी के रीजनल ऑफिस  पहुंच एक ज्ञापन सौंपा है। ईडी डायरेक्टर को संबोधित ज्ञापन पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत अन्य नेताओं के हस्ताक्षर हैं।

Jharkhand : IAS अफसर  राजीव अरुण एक्का के खिलाफ जांच की मांग, BJP डेलीगनेशन ने ED को सौंपा ज्ञापन

रांची। झारखंड बीजेपी ने सीएम के एक्स प्रिंसिपल सेकरटेरी सह होम सेकरटेरी व पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का पर कार्रवाई की मांग किया है।  बीजेपी का एक डेलीगेशन गुरुवार को ईडी के रीजनल ऑफिस  पहुंच एक ज्ञापन सौंपा है। ईडी डायरेक्टर को संबोधित ज्ञापन पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत अन्य नेताओं के हस्ताक्षर हैं।

यह भी पढ़ें:Bihar को मिले सात IPS अफसर में पांच इंजीनियर, तीन IIT पासआउट


मनी लांड्रिंग के तहत जांच की मांग
ईडी से मांग की गई है कि रीजीव अरुण एक्का के विरुद्ध मनी लांड्रिंग के पहलुओं पर जांच कर कार्रवाई की जाए। ईडी को एक वीडियो क्लिप भी पेन ड्राइव में सौंपा गया है। बीजेपी का दावा है कि वीडियो क्लिप विशाल चौधरी के अरगोड़ा चौक स्थित प्राइवेट ऑफिस का है। वीडियो क्लिप में राजीव अरूण एक्का के बगल में एक महिला खड़ी है, जो चौधरी की प्राइवेच स्टाफ बताई जाती है। वीडियो में पैसे के बारे में पूछने से संबंधित आवाज आ रही है।

विशाल चौधरी के साथ पूछताछ कर चुकी है ईडी
ईडी विशाल चौधरी से ईडी मनी लांड्रिंग संबंधी आरोपों में पूछताछ कर चुकी है।बीजेपी नेताओं का आरोप है कि राजीव अरुण एक्का के प्रभार वाले सारे विभागों की वैसी महत्वपूर्ण और संवेदनशील फाइलें सचिवालय से निकाल कर विशाल चौधरी के ऑफिस में पहुंचा दी जाती थी, जिनमें पैसे के लेनदेन होता था। विशाल फोन कर लाभान्वितों से पैसे वसूलता था।बीजेपी द्वारा मीडिया में यह प्रकरण उजागर करने के बाद राजीव अरुण एक्का द्वारा प्रेस में दिया गया स्पष्टीकरण स्वयं वीडियो क्लिप की सत्यता को सिद्ध करता है।

होम मिनिस्टरी की फाइलों का प्राइवेट ऑफिस में पहुंचना गंभीर मामला
बीजेपी की ओर से ईडी को दिये गये ज्ञापन में उल्लेख है कि राजीव अरुण एक्का ने गैरकानूनी काम से विशाल चौधरी के जरिए बड़े पैमाने पर पैसे की वसूली कर मनी लांड्रिंग की है। यह गहन जांच का विषय है। विशाल चौधरी से भी इस संबंध में कड़ाई से पूछताछ होनी चाहिए। होम सेकरेटरी होने के नाते संवेदनशील फाइलों का एक प्राइवेट ऑफिस में पहुंचना सुरक्षा के दृष्टिकोण से चिंताजनक है।
बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कांफ्रेस में सीएम के तात्कालीन प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का का 22 सेकेंड का एक वीडियो शेयर कर गंभीर आरोप लगाये थे। बाबूलाल मरांडी नेदावा किया था कि यह वीडियो झारखंड की सियासत और ब्यूरोक्रेसी में सीधी पहुंच रखनेवाले पावर ब्रोकर
विशाल चौधरी के ऑफिस का है। वीडियो में राजीव अरुण एक्का कुछ फाइल निपटाते दिख रहेथे। पास ही एक महिला खड़ी थी। बाबूलाल नेदावा किया कि उक्त महिला,विशाल चौधरी की निजी कर्मचारी है। बाबूलाल मरांडी ने वीडियो जारी कर हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा था। मरांडी ने कहा था कि, मैं पहले से ही कहता आया हूं कि यह सरकार कहां से चलती है।  बाबूलाल मरांडी के आरोपों के सीएम ने राजीव अरुण एक्का को अपनेप्रधान सचिव के पद सेहटाकर ग्रामीण विकास विभाग में ट्रांसफर कर दिया था। बीजेपी ने इस पर भी सवाल खड़ा किया और कहा कि यह किस प्रकार की कार्रवाई है। बाबूलाल मरांडी के आरोपों पर, राजीव अरुण एक्का ने कहा था कि उनका पूरा करियर बेदाग रहा है। एक वीडियो सेकुछ साबित नहीं होता। राजीव अरुण एक्का ने कहा है उनका ट्रांसफर इसलिए किया गया है कि ताकि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित हो।