बिहार:नावादा में जहरीली शराब से मौत मामले में चौकीदार, थानेदार के बाद अब एक्साइज सब इंस्पेक्टर भी सस्पेंड

जहरीली शराब से मौत की पुष्टि होने पर अब प्रशानिक कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है। पहले चौकीदार और अब थानेदार को सस्पेंड किया गया है। एक्साइज सब इंस्पेक्टर पर भी गाज गिर गई है। 

नवादा। जहरीली शराब से मौत की पुष्टि होने पर अब प्रशानिक कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है। पहले चौकीदार और अब थानेदार को सस्पेंड किया गया है। एक्साइज सब इंस्पेक्टर पर भी गाज गिर गई है। 
एसपी डीएस सांवलाराम की अनुशंसा पर मगध एरिया के आइजी ने नगर थानाध्यक्ष टीएन तिवारी को सस्पेंड कर दिया है। टाउन पुलिस स्टेशन में पोस्टेंड एसआइ उमाशंकर थानेदार का को प्रभार लेने का आदेश जारी किया गया है। एक्साइड डिपार्टमेंट के सब इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रसाद को सस्पेंड कर डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग का आदेश भी दिया गया है। सस्पेंशन की अवधि में उनका हेडक्वार्टर दरभंगा किया गया है।

शराब से मौत से प्रारभ में डीएम-एसपी करते रहे इन्कार

उल्लेखनीय है कि प्रारंभ में नावादा डीएम और एसपी शराब से मौत की बात का खंडन करते रहे। जब मौत का आंकड़ा 16 पहुंचा को ऑफिसियल तौर पर 10 की मौत की बात कही जाती रही। हालांकि स्टेट हेडक्वार्टर पटना से हाइ लेवल टीम ने जाकर जांच की तो शराब से मौत की बात कही गई। इसके बाद चौकीदार व थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया। 

तीन दिनों में 16 की मौत

होली के बाद 31 मार्च से लेकर दो अप्रैल तक नवादा में 16 लोगों की  मौतें हुईं थीं। परिवार वालों का दावा था कि इन लोगों ने शराब पी थी। लेकिन जिला प्रशासन इससे इन्कार करता रहा। लेकिन जब मौत का आंकड़ा बढ़ा तो सत्ता ने संज्ञान लिया। पटना से हाइ लेवल टीम एक्साइज कमिश्नर बी कार्तिकेय धनजी के नेतृत्व में आइजी मद्य निषेध अमृत राज, संयुक्त आयुक्त उत्पाद कृष्णा पासवान, एसपी मद्य निषेध पटना संजय कुमार नवादा पहुंचकर दो दिनों तक मामले की गहन छानबीन की।इसके बाद शराब से मौत की पुष्टि की गयी।