Bihar : भभुआ SDM के तीन ठिकानों पर विजिलेंस का रेड, आय से अधिक संपत्ति मामले में एक्शन

बिहार में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने भभुआ के एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के तीन ठिकानों पर गुरुवार को रेड किया है।  विजिलेंस इकाई टीम ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करते हुए यह कार्रवाई की है।

Bihar :  भभुआ SDM के तीन ठिकानों पर विजिलेंस का रेड, आय से अधिक संपत्ति मामले में एक्शन
भ्रष्टाचार पर चोट।

कैमूर। बिहार में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने भभुआ के एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के तीन ठिकानों पर गुरुवार को रेड किया है। पटना, मोहनिया और बेतिया स्थित ठिकानों पर एक साथ रेड की। SVU  की रेड में एसडीओ के पास 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति व 25 लाख रुपये से अधिक के इन्वेस्टमेंट का पता चला है।
यह भी पढे़ं:Bihar : सीतामढ़ी के होटल में छह सिलेंडर में ब्लास्ट से भड़की आग, जिंदा जले छह साल की बच्ची और युवक

एसडीओ के सरकारी आवास पर तीन लाख रुपये मूल्य का अत्याधुनिक नया पिस्टल, 15 लाख के ज्वेलरी बरामद किये गये है। स्टेटबाहर भी एसडीओ के बैंक अकाउंट व  संपत्ति होनेका भी प्रमाण मिला है। विजिलेंस इकाई टीम ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करते हुए यह कार्रवाई की है।

13 साल की नौकरी में बनायी आय से 150 परसेंट अधिक संपत्ति
2010 बैच के बिहार प्रशासनिक सेवा के अफसर सत्येंद्र प्रसाद के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने इनकम से 150 परसेंट अधिक
संपत्ति अर्जित करनेका मामला दर्ज करते हुए रेड की है। एसवीयू की प्रारंभिक जांच में सत्येंद्र प्रसाद के पास आय से अधिक 84.25 लाख रुपये की संपत्ति होने की जानकारी मिली थी। इसके आधार पर गुरुगुवार को मोहनिया स्थित उनके सरकारी आवास, पटना में शास्त्रीनगर थाना के जय प्रकाश नगर स्थित प्रभु पैलेस अपार्टमेंट में इनके फ्लैट और बेतिया में इनके द्वारा निर्मित आवास तथा पैतृक स्थान सिरसिया में एक साथ रेड की गयी।  इनकी अनुमानित आय सेअधिक बढ़ कर डेढ़ करोड़ सेअधिक हो गयी है। पटना मेंही इनके फ्लैट व दो अन्य स्थानों पर मिली अचल संपत्ति का मूल्य 1.5 करोड़ रुपयेआंका गया है। यह पूर्णरूप से सुसज्जित और आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
स्टेट के बाहर इन्वेस्टमेंट और बैंक अकाउंट के मिले प्रमाण
एसवीयू से मिली जानकारी के अनुसार सर्च के दौरान विभिन्न बैंकों में सत्येंद्र प्रसाद और उनकी वाइफ के नाम से कई बैक अकाउंट,
एलआइसी व एचडीएफसी बैक में इनके द्वारा लगभग 25 लाख से ज्यादा का निवेश का पता चला है। एसडीओ व उनकी वाइफ के द्वारा आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में भी बैंक अकाउंट तथा संपत्ति होने के प्रारंभिक प्रमाण मिला है। इस पर डिटेल इन्वेस्टिगेशन किया जा रहा है। एसडीओ अपनी पुत्री के नाम पर एलआइसी मे 15 लाख रुपये एकमुश्त पेमेंटकर 2019–20 में दो पॉलिसी खरीदी है।


एसडीएम के आवास से पिस्टल बरामद
एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के आवास से स्पेशल विजीलेंस यूनिट ने एक पिस्टल भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह लाइसेंसी पिस्टल है। सत्येंद्र प्रसाद ने इसे सुरक्षा के लिए रखा था।
10 साल की नौकरी, गया सदर और सीतामढ़ी में भी रहे हैं एसडीओ 
सत्येंद्र प्रसाद 2010 बैच के बिहार प्रशासनिक सेवा के अफसर हैं। मोहनिया में पोस्टिंग से पहले सीतामढ़ी और गया सदर मेंएसडीओ जबकि ग्रामीण कार्य विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी के पद पर भी पोस्टेड रहे हैं। आरोप है कि 10 साल की सरकारी सेवा में इन्होंने गलत तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की है। यह इनके द्वारा प्राप्त वेतन एवं अन्य ज्ञात स्रोतों की तुलना में बहुत ही अधिक है।
एसडीओ व फैमिली के निजी मोबाइल जब्त, होगा वैज्ञानिक सत्यापन
एसवीयू ने बताया है कि एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद व उनके परिवार के निजी मोबाइल फोन जब्त कर लिये गये हैं। कई इलेक्ट्रॉनिक
गैजेट्स जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, आइपैड आदि को भी जब्त किया गया है। इनका वैज्ञानिक सत्यापन कराया जायेगा, ताकि अवैध ढंग
से अर्जित संपत्तियों को लेकर विशेष जानकारी मिल सके।
बताया जाता है कि विजलेंस को लगातार भभुआ एसडीएम के खिलाफ सरकारी पद का दुरुपयोग करने की शिकायत मिल रही थी। मामले की जांच में सत्येंद्र प्रसाद के खिलाफ आरोप सही पाये गये। स्पेशल विजलेंस यूनिट ने पटना में 31 मई को एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया था। एसडीएम पर सरकारी नौकरी में अलग-अलग पदों का दुरुपयोग कर अवैध रूप से भारी संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।