बिहार: भोजपुर में ट्रक से वसूली करते सब इंस्पेक्टर का वीडीओ वायरल, सस्पेंड, एफआइआर, जेल भेजे गये

भोजपुर जिले के चांदी पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह का बालू लदे ट्रकों से पैसे लेकर सरेआम पास कराते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। एसआइ के खिलाफ चांदी पुलिस स्टेशन में एफअइआर दर्ज बुधवार को को उसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया। एसपी हरिकिशोर राय ने एसआइ को सस्पेंड कर दिया है।

बिहार: भोजपुर में ट्रक से वसूली करते सब इंस्पेक्टर का वीडीओ वायरल, सस्पेंड, एफआइआर, जेल भेजे गये
सुशासन की पुलिस।

आरा। भोजपुर जिले के चांदी पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह का बालू लदे ट्रकों से पैसे लेकर सरेआम पास कराते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। एसआइ के खिलाफ चांदी पुलिस स्टेशन में एफअइआर दर्ज बुधवार को को उसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया। एसपी हरिकिशोर राय ने एसआइ को सस्पेंड कर दिया है।
रात में ट्रक से  पैसे लेते वायरल हुआ था वीडियो
ट्रकों से वसूली करते सब इंस्पेक्टर का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। चांदी पुलिस स्टेशन एरिया के सकड्डी-नासरीगंज सड़क पर बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टरों के जत्थे कोईलवर की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में  ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह रात के अंधेरे में वहां से गुजरने वाले बालू लदे ट्रकों को रोक उससे वसूली करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर टॉर्च की रोशनी में गुजर रहे ट्रकों को रोक उससे वसूली कर रहा है। वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी भी साथ मे खड़ा दिख रहा है।

एसपी हर किशोर राय ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया था। जांच के दौरान आरोप सही पाये जाने पर सब इंस्पेक्टर को तत्काल अरेस्ट कर लिया गया। उसे सस्पेंड कर दिया गया।पटना के बिहटा इलाके का निवासी एसआइ चांदी पुलिस स्टेशन में पोस्टेड था। उसी पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ अवैध वसूली की एफआइआर दर्ज की गई है। उसपर रंगदारी एक्ट के तहत केस हुआ है।