Bihar: NMCH के लापता डॉ. संजय कुमार की जानकारी देनेवाले को मिलेंगे दो लाख इनाम, 14 दिनों से है लापता

बिहार में राजधानी पटना से एक मार्च को रहस्यमय परिस्थिति में लापता एनएमसीएच के फार्माकोलॉजी डिपार्टमेंट के HOD सह परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार का अभी तक पता नहीं चल सका है। पटना एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने उनके बारे में जानकारी देनेवाले को दो लाख रुपयेइनाम देने की घोषणा की। जानकारी देनेवाले का नाम-पता गोपनीय रखा जायेगा।

Bihar: NMCH के लापता डॉ. संजय कुमार की जानकारी देनेवाले को मिलेंगे दो लाख इनाम, 14 दिनों से है लापता
  • पटना SSP राजीव कुमार मिश्रा ने किया इनाम का ऐलान

पटना। बिहार में राजधानी पटना से एक मार्च को रहस्यमय परिस्थिति में लापता एनएमसीएच के फार्माकोलॉजी डिपार्टमेंट के HOD सह परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार का अभी तक पता नहीं चल सका है। पटना एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने उनके बारे में जानकारी देनेवाले को दो लाख रुपयेइनाम देने की घोषणा की। जानकारी देनेवाले का नाम-पता गोपनीय रखा जायेगा।

यह भी पढ़ें:Bihar: पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए मिलेगा तीन लाख तक का interest-free लोन, पुलिस हेडक्वार्टर ने जारी की नोटिफिकेशन
एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने अब तक 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को पुलिस ने खंगाला है। लेकिन किसी भी फुटेज को देखने के बाद ऐसा नहीं लगा कि डॉक्टर के साथ कोई अनहोनी हुई हो। उनके या गाड़ी के आसपास कोई संदिग्ध हरकत भी नहीं दिखी। पुलिस टीम ने उनके घर से लेकर गांधी सेतुके बीच लगे कैमरों को एक्सपर्ट की मदद से खंगाला था। एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में भी सर्चऑपरेशन चलाया, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।
एफएसएल जांच में कोई संदेहास्पद रिपोर्ट नहीं आयी
एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने डॉक्टर की कार की एफएसएल जांच भी करवायी थी। किसी तरह की संदेहास्पद रिपोर्ट सामने नहीं आयी है। जिस सीसीटीवी फुटेज में डॉक्टर गांधी सेतुपर पैदल जाते दिख रहेहैं, उसे जांच के लिए सीएफएसएल भेजा गया है।
डॉक्टर ने एक मार्च को 49 हजार की निकासी की थी
एक मार्च यानी जिस दिन डॉक्क्टर गायब हुए थे, उस रोज उनके बैंक अकाउंट से  49 हजार की निकासी हुई थी। हालांकि जांच में यह बात सामने आयी है कि ये निकासी डॉक्टर के घर के रेनोवेशन के लिए की गयी थी। डॉक्टर के अकाउंट से किसी प्रकार का कोई संदिग्ध ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है। उनके सभी बैंक अकाउंट्स के जांच के दौरान ज्यादा सेज्या दा पांच लाख का ट्रांजैक्शन होने की बात सामने आयी है।
तीन मोबाइल फोन की हुई जांच
एसएसपी ने बताय कि डॉक्टर के पास तीन मोबाइल थे, जिनकी बारीकी से जांच की गयी है। तीनों मोबाइल में कई नंबर मिले। पुलिस ने पांच से अधिक मोबाइल नंबरों की जांच की। डॉक्टर से जुड़े 52 लोगों से पूछताछ की गयी है।
चार महीने से किसी कॉलेज की नहीं की थी जांच
डॉक्टर ने पिछले चार महीने से किसी कॉलेज की जांच नहीं की थी। जबकि जिस दिन डॉक्टर संजय गायब हुए थे, उस दिन कॉलेज की जांच करने के नाम पर ही वे पटना से मुजफ्फरपुर के लिए निकले थे।