Bihar : 26 IPS अफसरों का ट्रांसफर, कई जिलों के एसपी हटाये गये

बिहार गवर्नमेंट ने 26 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। सहरसा, सुपौल समेत छह जिले के एसपी बदले गये हैं। सीतामढ़ी, सुपौल, वैशाली, पश्चिम चंपारण, सहरसा, रोहतास  को भी बदल दिया गया है। 

Bihar : 26 IPS अफसरों का ट्रांसफर, कई जिलों के एसपी हटाये गये

पटना। बिहार गवर्नमेंट ने 26 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। सहरसा, सुपौल समेत छह जिले के एसपी बदले गये हैं। सीतामढ़ी, सुपौल, वैशाली, पश्चिम चंपारण, सहरसा, रोहतास  को भी बदल दिया गया है। 

यह भी पढ़े्ं:Bihar:बिहार में 36 IASअफसरों का ट्रांसफर,15 जिलों में नये डीएम की पोस्टिंग  
सीतामढ़ी के एसपी हरकिशोर राय को बीएमपी 16 के कमांडेंट बनाय गया है। वे बीएमपी 14 के एडीशनल चार्ज में रहेंगे। बीएमपी आठ के कमांडेंट मनोज कुमार तिवारी को सीतामढ़ी का नया एसपी बनाया गया है। वैशाली के एसपी मनीष को सीआईडी भेजा गया है। बीएमपी 12 से रवि रंजन कुमार को वैशाली का नया एसपी बनाया गया है। सुपौल के एसपी डी.अमरकेश को पश्चिम चंपारण का एसपी पूरण कुमार झा को पटना का ट्रैफिक एसपी,बीएमपी-13 के कमांडेंट शैशव यादव को सुपौल का एसपी बनाया गया है। 
सहरसा एसपी लिपि सिंह बीएमपी भेजी गयी
सहरसा एसपी लिपि सिंह को बीएमपी-2डिहरी का कमांडेट बनाया गया है। पश्चिम चंपारण के एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा को सहरसा एसपी बनाया गया है। आइपीएस पूरण कुमार झा को पटना (ट्रैफिक), अमित रंजन को भागलपुर सिटी, हिमांशु को गया सिटी और अरविंद प्रताप सिंह को मुजफ्फरपुर सिटी का एसपी बनाया गया है। पटना के ट्रैफिक एसपी अनिल कुमार को पुलिस हेडक्वार्टर में ERSS का एसपी बनाया गया है। गया के सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद को बीएमपी-का कमांडेट, बीएमपी 16 के कमांडेट पुष्कर को बीएमपी 3 बोधगया का कमांडेंट व पुलिस हडक्वार्टर के एआइजी रमन कुमार चौधरी को जमालपुर का रेल एसपी बनाया गया है।कई सिटी व एसडीपीओ की भी पोस्टिंग
वेटिंग फॉर पोस्टिंग हिमांशू शंकर द्विवेदी को बीएमपी-11 जमुई का कमांडेंट बनाया गया है। सीआईडी से तौहिद परवेज को बीएमपी 6 मुजफ्फरपुर में कमांडेंट बनाया गया है।  बीएमपी 6 मुजफ्फरपुर के कमांडेंट विशाल वर्मा अब पुलिस हेडक्वार्टर में एआईजी होंगे।  बीएमपी 2 डिहरी के कमांडेट हृदयकांत को बीएमपी 8 बेगूसगराय का कमांडेट बनाया गया है।  आइपीएस भारत सोनी को बाढ़, शरथ आरएस को पटना और विक्रम सिहाग को फुलवारीशरीफ का एसडीपीओ बनाया गया है।