बिहार: मुंगेर में एग्जाम के समय हुई बिजली गुल, मोबाइल फोन की रोशनी में ग्रेजुएशन के स्टूडेंट ने दी एग्जाम

हार के मुंगेर जिले में एगजाम सेंटर बिजली गुल हो जाने के बाद मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। मुंगेर यूनिवर्सिटी से संबंद्ध आरडी एंड डीजे कॉलेज में जेआरएस कॉलेज के स्टूडेंट का एग्जाम सेंटर था।

बिहार: मुंगेर में एग्जाम के समय हुई बिजली गुल, मोबाइल फोन की रोशनी में ग्रेजुएशन के स्टूडेंट ने दी एग्जाम

पटना। बिहार के मुंगेर जिले में एगजाम सेंटर बिजली गुल हो जाने के बाद मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। मुंगेर यूनिवर्सिटी से संबंद्ध आरडी एंड डीजे कॉलेज में जेआरएस कॉलेज के स्टूडेंट का एग्जाम सेंटर था।

यह भी पढ़ें:राजस्थान:कन्हैयालाल की जान बचाने दौड़े स्टाफ ईश्वर, हमलावरों के खंजर से हो गये जख्मी
मुंगेर के आरडी एंड डीजे कॉलेज में जेआरएस कॉलेज के के स्टूडेंट बीए पार्ट वन की एग्जाम दे रहे थे। इस कॉलेज में ग्रेजुएशन पार्ट वन और टू की सब्सिडी के हिस्ट्री का एग्जाम चल रही थी।सेंटर पर एग्जाम के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई। बारिश में खराब मौसम के कारण बत्ती गुल हो गयी। काफी प्रयास के बावजूद जब लाइट नहीं आई तो स्टूडेंट को मोबाइल फोन की रोशनी का सहारा लेना पड़ा। हिस्ट्री का एग्जाम देते हुए वीडियो तेजी के साथ इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
कॉलेज में बिजली लाइट कटने बाद जेनरेटर स्टार्ट करने का प्रयास किया गया लेकिन काफी प्रयास के बाद भी जेनरेटर स्टार्ट नहीं हो पाया। जेनरेटर नहीं चल पाने के कारण स्टूडेंट शोर मचाने लगे। इसके बाद एग्जामेशन कंट्रोलर ने स्टूडेंट्स को अपने मोबाइल का टॉर्च जला कर एग्जाम देने की अनुमति दे दी। नियमानुसार एग्जामिनीके लिए एग्जामिनेशन सेंटर में मोबाइल ले जाने की मनाही होती है। लेकिन मुंगेर में स्टूडेंट ने अपने- अपने मोबाइल फोन की रोशनी में एग्जाम दी। स्टूडेंट एक हाथ में मोबाइल थामे हुए थे और उसकी रोशनी में दूसरे हाथ से एग्जाम दे रहे थे। अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खराब था जेनरेटर: सेंटर सुपरिटेंडेंट
आरडी एंड डीजे कॉलेज के सेंटर सुपरिटेंडट संजय कुमार ने बताया कि खराब मौसम की वजह से बिजली चली गई थी।  जेनरेटर भी खराब हो गया था।  जेनरेटर को ठीक करने के लिए जल्दबाजी में बिजली मिस्त्री को भी बुलाया गया था। मिस्त्री भी जेनरेटर ठीक करने में असफल रहा।
मुंगेर यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित ग्रेजुएशन पार्ट सेशन 2020-2023 और ग्रेजुएशन पार्ट टू सेशन 2019-22 के सब्सिडियरी सबजेक्ट का एग्जाम बुधवार को 22 सेंटर पर दो सीटिग में शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। दोनों सीटिंग कुल 34 हजार 49 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए व 1387 स्टूडेंट एग्जाम में अनुपस्थित रहे।