बिहार: तेजप्रताप ने युवा RJD महानगर प्रसिडेंट को कमरे में बंद कर पीटा, रामराज ने पार्टी से दिया इस्तीफा

हार के एक्स सीएम आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और एक्स हेल्थ मिनिस्टर तेज प्रताप यादव पर गंभीर आरोप लगा है। युवा आरजेडी पटना महानगर अध्यक्ष रामराज ने सोमवार को पार्टी ऑफिस के बाहर मीडिया को बताया कि तेज प्रताप यादव ने इफ्तार पार्टी के दिन उन्हें कमरे में बुलाकर बुरी तरह पीटा। यह धमकी दी कि अगर पार्टी में रहे तो 10 दिनों के अंदर गोली मरवा दूंगा। रामराज ने यह भी आरोप लगाया है कि उस दिन तेज प्रताप यादव ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को भी गालियां दीं। 

बिहार: तेजप्रताप ने युवा RJD महानगर प्रसिडेंट को कमरे में बंद कर पीटा, रामराज ने पार्टी से दिया इस्तीफा
  • तेज प्रताप ने आरोपों को नकारा
  • जगदानंद व सुनील सिंह की साजिश बताया

पटना। बिहार के एक्स सीएम आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और एक्स हेल्थ मिनिस्टर तेज प्रताप यादव पर गंभीर आरोप लगा है। युवा आरजेडी पटना महानगर अध्यक्ष रामराज ने सोमवार को पार्टी ऑफिस के बाहर मीडिया को बताया कि तेज प्रताप यादव ने इफ्तार पार्टी के दिन उन्हें कमरे में बुलाकर बुरी तरह पीटा। यह धमकी दी कि अगर पार्टी में रहे तो 10 दिनों के अंदर गोली मरवा दूंगा। रामराज ने यह भी आरोप लगाया है कि उस दिन तेज प्रताप यादव ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को भी गालियां दीं। 

Morning news diary-25 April:मर्डर का खुलासा, पुलिस , एक्सीडेंट, गैंगरेप, अंडरपास, रणविजय सिंह, टाटा स्टील, भूंधंसान, अन्य

तेज प्रताप ने सभी आरोपों को बताया निराधार
वहीं तेज प्रताप यादव ने इस पूरे मामले को निराधार बताया है। तेज प्रताप की ओर से जारी सूचना में कहा गया कि रामराज यादव बहकावे में आकर उन पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं। इफ्तार पार्टी वाले दिन वह काफी अपनेपन के साथ रामराज से मिले। उन्होंने एक फोटो जारी की है। इसमें वो रामराज यादव के कंधे पर हाथ रखकर सहजता से बैठे हैं। फोटो जारी कर उन्होंने कहा है कि उन्होंने रामराज यादव को सम्मान दिया है। इसकी उनके पास फोटो भी है। अगर उनके पास मारपीट की फोटो हैं तो वे जारी करें। तेजप्रताप ने रामराज के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि राजद युवा के पटना उपाध्यक्ष मेरे अनुज राम राज बहुत कर्मठ कार्यकर्ता है। प्रदेश अध्यक्ष चाचा जगदानंद सिंह विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह हरियाणवी सलाहकार संजय यादव के बहकावे में मेरे अनुज राजद राम को बहकाया गया है। मेरे खिलाफ बहुत बड़ा षडयंत्र रचा गया है।मैं हमेशा अपने कार्यकर्तां को इज्जत देता रहता हूं।

रामराज ने राबड़ी आवास के कमरे में हुई ज्यादती की बयां की कहानी
युवा राजद के महानगर अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि तेज प्रताप ने उनके साथ दस सर्कुलर रोड में इफ्तार पार्टी के दौरान मारपीट की है। तेज प्रताप नहीं चाहते कि तेजस्वी राजनीति करें। रामराज यादव ने जान का खतरा बता कर पुलिस से अपनी जान बचाने की गुहार भी लगाई है।रामराज यादव ने तेज प्रताप यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि तेज प्रताप ने उनके साथ इफ्तार पार्टी वाले दिन कमरे में बंदकर मारपीट की और आपत्ति जनक वीडियो भी बनाई है। इससे वे बहुत आहत हैं। मारपीट की वजह से वह सदमे में थे। इस सदमे से निकलने के बाद अब वो आरजेडी ऑफिस अपना इस्तीफा देने पहुंचे हैं। रामराज यादव ने तेज प्रताप यादव पर आरोप लगाया गया कि तेज प्रताप ने उन्हें क्रिमिनल से मरवाने की धमकी दी है। जल्द उनकी हत्या करवाई जा सकती है।
रामराज ने कहा करायी जा सकती है मर्डर
युवा आरजेडी के महानगर अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसकी जान को खतरा है। उसकी हत्या कभी भी हो सकती है। तेज प्रताप यादव कभी भी उसकी हत्या करवा सकते हैं। इसलिए उसने नीतीश कुमार से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई। रामराज यादव ने कहा कि वो इसके लिए पुलिस में शिकायत भी करेगा। सुरक्षा की मांग भी करेगा।उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव को जगदानंद सिंह, सुनील सिंह समेत आरजेडी के कई नेताओं से खफा रहते हैं। रामराज ने कहा कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पूरी बात बताई, लेकिन पार्टी की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। रामराज ने कहा कि उनके पास साक्ष्य हैं। 
रामराज का बयान
“दावत-ए-इफ्तार में मैं तीन नंबर पंडाल की व्यवस्था देख रहा था. अचानक तेजप्रताप यादव आये औऱ मुझे अपने साथ चलने को कहा। वे मुझे एक कमरे में ले गये। उनके साथ चार-पांच और लोग थे। तेजप्रताप यादव ने मुझे राबड़ी आवास के कमरे में बंद कर दिया। फिर तेजप्रताप यादव ने मेरा कपड़ा उतार दिया। उसके बाद तेजप्रताप मुझे पीटने लगे। उनका एक सहयोगी वीडियो बना रहा था। तेजप्रताप यादव खुद लात-जूते औऱ मुक्के से मुझे मार रहे थे। तेजप्रताप ने 18 मिनट में मुझे 500 से ज्यादा बार मां-बहन की गालियां दी। तेज प्रताप यादव ने इस दौरान तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भी गाली दी है। लालू जी के बारे में भी गंदे शब्द बोल रहे थे।” उन्होंने कहा कि मारपीट के बाद उनके पीछे चार आदमी को छोड़ दिया गया था। अगर वे सतर्कता से उस पार्टी से नहीं निकलते तो उस दिन उनका मर्डर भी हो सकता था। वे आरोप लगा रहे हैं कि उनके साथ मारपीट केवल इस बात के लिए की गई है कि वे तेजस्वी यादव के कोर ग्रुप के मेंबर हैं। वे जगदनांद सिंह के आदेशों का पालन करते हैं।
उल्लेखनीय पहले तेज प्रताप के बारे में यह खबर आई थी कि आरजेडी की इफ्तार पार्टी के दिन उन्होंने पार्टी के दो नेताओं की पीटा था।