बिहार:सुल्तानगंज-अगवानी गंगा घाट पर बन रहे 1710 करोड़ रुपयों के पुल का सुपर स्ट्रक्चर क्षतिग्रस्त 

बिहार के भागलपुर जिले में  सुल्तानगंज-अगवानी गंगा घाट पर बन रहे पुल का सुपर स्ट्रक्चर क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज पाल पटना से एनआईटी की टीम के साथ मामले की जांच के लिए सुल्तानगंज पहुंचे। 

बिहार:सुल्तानगंज-अगवानी गंगा घाट पर बन रहे 1710 करोड़ रुपयों के पुल का सुपर स्ट्रक्चर क्षतिग्रस्त 
  • दिसंबर तक पुल निर्माण पूरा कर लिये जाने का दावा

पटना। बिहार के भागलपुर जिले में  सुल्तानगंज-अगवानी गंगा घाट पर बन रहे पुल का सुपर स्ट्रक्चर क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज पाल पटना से एनआईटी की टीम के साथ मामले की जांच के लिए सुल्तानगंज पहुंचे। 

बिहार: सुपौल का DFO के ठिकानों पर विजीलेंस रेड, एक करोड़ के फ्लैट्स के कागजात, 12 बैंक अकाउंट जब्त
सचिव ने बताया कि मामले की जांच एनआईटी पटना की एक्सपर्ट टीम कर रही है।आईआईटी रुड़की के एचओडी डॉ भार्गव सहित देश के अन्य ब्रिज एक्सपोर्ट से बात हो रही है। देश में ब्रिज के एक्सपर्ट की एक टीम सोमवार को सुल्तानगंज पहुंचेगी। जांच के बाद यह पता चलेगा कि आखिर यह घटना कैसे हुई। ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव ने कहा कि इस घटना के बाद भी निर्धारित समय पर पुल निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। दिसंबर में पुल के लोकार्पण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था हर हाल में दिसंबर में पुल निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा।
 बिहार इंजीनियरिंग सर्विस के प्रोजेक्ट इंजीनियर योगेंद्र राम के अनुसार 1710 करोड़ की लागत से बनने वाले सुल्तानगंज-आगवानी पुल सिग्मेंटल ब्रिज है। डेनमार्क के ऑथिरिटी इंजीनियर की देखरेख में इस पुल का निर्माण एसपी सिंगला कर रहा है। प्रोजेक्ट इंजीनियर का कहना है कि दरअसल, पुल के चार से पांच और पांच से छह सिग्मेंटल लैंथ में 27-27 सिग्मेंट का काम होना था। अबतक दोनों ही सिग्मेंटल में 19-19 सेगमेंट का ही काम हो पाया था। काम अधूरा रहने से स्पेन लटका हुआ था। इसलिए शुक्रवार की रात तेज आंधी के झोंके में सिग्मेंट ढह गया है। एक सिगमेंट की लागत डेढ़ से दो करोड़ रुपये होता है। 
उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, पटना की पांच सदस्यीय टीम जांच कर रही है। उन्होंने दावा किया कि सिग्मेंट का काम पूरा होने पर यह समस्या खड़ी नहीं होती। पांच स्पेन का काम अब भी बाकी है। 47 सेगमेंट लगेंगे। इसके धराशायी होने के पीछे के कारणों का खुलासा एनआईटी की जांच रिपोर्ट में सामने आ जायेगी। अब नये सिरे से स्पेन निर्माण का कार्य होगा। इसलिए अब जून-जुलाई में पुल चालू नहीं हो पायेगा। सबकुछ ठीक रहा तो इस साल के अंततक पुल निर्माण पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।
हइलेवल जांच की मांग
प्रोजेक्ट इंजीनियर द्वारा कहा गया कि आंधी के तेज झोंके से सेगमेंट क्रैक हो गया। ये बात लोगों के गले नहीं उतर रही है। लोगों का कहना है कि निर्माण में मानकों का पालन नहीं करने की वजह से यह हादसा हुआ है। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। निर्माण में बड़े पैमाने पर घपले की आशंका जाहिर की जा रही है।