बिहार: जमुई में बालू माफिया ने पुलिस टीम पर किया हमला, बलेरो में तोड़फोड़

जमुई जिले में लक्ष्मीपुर पुलिस स्टेशन एरिया के अड़वड़िया गांव के समीप की बालू माफिया ने शनिवार की रात पुलिस टीम पर हमला किया है। पुलिस की बलेरो गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी है। मामले में 17 नेम्ड समेत 10-15 अननोन के खिलाफ लोगों के खिलाफ लक्ष्मीपुर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज किया गया है।

बिहार: जमुई में बालू माफिया ने पुलिस टीम पर किया हमला, बलेरो में तोड़फोड़

जमुई। लक्ष्मीपुर पुलिस स्टेशन एरिया के अड़वड़िया गांव के समीप की बालू माफिया ने शनिवार की रात पुलिस टीम पर हमला किया है। पुलिस की बलेरो गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी है। मामले में 17 नेम्ड समेत 10-15 अननोन के खिलाफ लोगों के खिलाफ लक्ष्मीपुर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज किया गया है।

बताया जाता है कि शनिवार की रात माइनिंग अफसर द्वारा इलिगल बालू माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग की सूचना लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष को दी गई थी। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम अड़वड़िया- केनुहट मार्ग पर पहुंची। राजकुमार यादव का दो ट्रैक्टर अवैध बालू परिवहन ट्रांसपोर्टिंग करते पाया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान लगभग 30-35 की संख्या में हरवे हथियार से लैस बालू माफिया के गुर्गों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।पुलिस से आर्म्स छीनने की भी कोशिश हुई। बालू माफिया व उसके गुर्गों के हमले में पत्थरबाजी से पुलिस की सरकारी बोलेरो तथा एक स्कॉर्पियो डैमेज हो गया।

मामले में थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित के बयान पर अड़वड़िया निवासी कपिल यादव, वकील यादव, ललन यादव, चंदन कुमार, शिवनंदन यादव, लखन यादव, राम यादव, ताली यादव, वरुण यादव, सदानंद यादव, श्रवन कुमार, राजेश यादव, पिंटू यादव, मदन यादव, अनिल यादव, कुंदन यादव तथा करमातरी निवासी कपिल यादव के अलावा 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है।उल्लेखनीय कि गुरुवार को सदर पुलिस स्टेशन एरिया शिवसेना मोड़ के समीप बालू माफिया द्वारा एसडीएम प्रतिभा रानी एवं एएसपी (ऑपरेशन) सुधांशु कुमार की टीम पर हमला किया गया था। हमले में एएसपी व सदर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार के अलावा एक जवान घायल हो गया था।