बिहार: हाजीपुर से साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे RJD MLAमुकेश रोशन, मिट्टी के चूल्हे लेकरआये कांग्रेस एमएलए शकील

बिहार विधानसभा के बजट सत्र में आरजेडी के महुआ से एमएलए मुकेश रोशन साइकिल से बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा पहुंचे। कांग्रेस एमएलए शकील अहमद खान एलपीजी की बढ़ती कीमतों के खिलाफ मिट्टी के चूल्हे लेकर विधानसभा पहुंचे।

बिहार: हाजीपुर से साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे RJD MLAमुकेश रोशन, मिट्टी के चूल्हे लेकरआये कांग्रेस एमएलए शकील
  • पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों का विरोध

पटना। बिहार में विधानसभा के बजट सत्र में विपक्षी दल सरकार को घेरने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। आरजेडी के महुआ से एमएलए मुकेश रोशन साइकिल से बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा पहुंचे। उन्होंने पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों का विरोध जताने के लिए ऐसा किया। कांग्रेस एमएलए शकील अहमद खान एलपीजी की बढ़ती कीमतों के खिलाफ मिट्टी के चूल्हे लेकर विधानसभा पहुंचे।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए महुआ से आरजेडी एमएलए मुकेश रोशन ने कहा कि'मैं हाजीपुर से यहां आया हूं। मैं वहां से सुबह सात बजे चला। उन्होंने कहा कि स्टेट में क्राइम अपने चरम पर है। सब कुछ महंगा हो गया है। हमलोग इन सभी मुद्दों पर सरकार से सवाल करेंगे।

कांग्रेस एमएलए शकील अहमद खान ने कहा कि एलपीजी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में लोगों को खाना बनाने के लिए पारंपरिक तरीके का इस्तेमाल करना होगा। चूल्हे पर खाना पकाना पड़ेगा। बीजेपी ने हमें आज इस मुकाम पर पहुंचा दिया है। कांग्रेस एमएलए अपने साथ एक लिस्ट लेकर पहुंचे थे, जिसमें तेल और खाने-पीने के सामान की 2014 से पहले की कीमत और अब की कीमत दर्ज थी।

बिहार विधानसभा का बजट सेशन शुक्रवार से शुरू हुआ है। 22 फरवरी को राज्य का वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश होगा। सेशन पहले दिन गवर्नर फागू चौहान ने अपने अभिभाषण में कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। लॉ एंड ऑर्डर को बनाये रखना सरकार की पहली प्राथमिकता है।