बिहार: RCP सिंह ने कहा- नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा, पीएम नरेंद्र करेंगे मिनिस्टर पोस्ट का फैसला

सेंट्रल मिनिस्टर व जेडीयू लीडर रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार उनके नेता हैं। नेता ने जो फैसला लिया है वो सोच विचार कर ही लिया होगा, पार्टी और उनके हित में लिया होगा। उनका नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है।आरसीपी पटना में सोमवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। 

बिहार: RCP सिंह ने कहा- नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा, पीएम नरेंद्र  करेंगे मिनिस्टर पोस्ट का फैसला

पटना। सेंट्रल मिनिस्टर व जेडीयू लीडर रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार उनके नेता हैं। नेता ने जो फैसला लिया है वो सोच विचार कर ही लिया होगा, पार्टी और उनके हित में लिया होगा। उनका नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है।आरसीपी पटना में सोमवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। 

कर्नाटक में किसान लीडर राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही, प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ हमला, तीन लोग कस्टडी में

आरसीपी ने कहा कि नीतीश कुमार से उनका पिछले 25 वर्षों का रिश्ता है। मैं उनके साथ 1982 से काम कर रहा हूं। आज तक पार्टी में उन्हें जो जिम्मेदारी मिली वो नीतीश कुमार ने ही दी है। इस बार भी नीतीश कुमार का फैसला उन्हें मंजूर है।

मैने जेडीयू संगठन को बूथ लेवल तक पहुंचाया
आरसीपी सिंह ने कहा कि वो 12 साल राज्य सभा में रहे। उन्होंने हमेशा संगठन के लिए काम किया हैं। उन्होंने पार्टी को बूथ लेवल तक कार्यकर्ता दिये हैं। आज भी उनका केंद्रीय समिति से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से  संपर्क है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें महासचिव बनाया, सदन में दल का नेता बनाया, राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया। अभी नीतीश कुमार की सहमति से ही सेंट्रल मिनिस्टर बना हुआ हूं। मुझे जो जिम्मेदारी दी गयी, उसे पूरी ईमानदारी से निभाया है।

पार्टी में प्रकोष्ठों को फिर से बहाल की जानी चाहिए

आरसीपी सिंह ने बिना ललन सिंह का नाम लिये कहा कि उनके अध्यक्ष रहते जेडीयू में कई प्रकोष्ठ बनाये गये थे। जिससे सामाजिक, भौगोलिक और लैगिंक हिस्सेदारी सुनिश्चित की गयी थी। उसकी संख्या को और बढना था लेकिन कम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि  पार्टी में प्रकोष्ठों को फिर से बहाल की जानी चाहिए। आरसीपी ने कहा कि अब वो संगठन के लिए और समय देंगे। संगठन जब उन्हें बुलायेगा वो उपस्थित होंगे।

मिनिस्टरी पर पीएम लेंगे फैसला
सेंट्रल कैबिनेट में बने रहने पर आरसीपी ने कहा कि उनका राज्यसभा सदस्य के रूप में जुलाई तक कार्यकाल बचा हुआ है। उन्होंने कहा कि मेरे नेता नीतीश बाबू हैं, जब कहेंगे तो इस्तीफा दे दूंगा।मैं पीएम मोदी से मिलूंगा और अपनी बात कहूंगा। छह जुलाई तक मेरा कार्यकाल है। पार्टी ने उन्हें जुलाई तक यह जिम्मेदारी दे रखी है। लेकिन उनके मिनिस्टर बने रहने पर फैसला पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। आरसीपी ने कहा कि वो दिल्ली जाने पर पीएम से मिलेंगे और उनसे पूछेंगे कि नयी परिस्थति में उन्हें अब क्या करना है।

मुझसे किसी की नाराजगी नहीं
मीडिया के सवाल के जबाव में आरसीपी सिंह ने कहा कि उनसे किसी को क्या नाराजगी हो सकती है। वो अपने मन में कुछ नहीं रखते हैं। अगर उन्हें पता चलता है कि कोई उनसे नाराज है तो वो उसकी नाराजगी दूर करने का प्रयास करते हैं। आरसीपी सिंह ने राज्यसभा के नामांकन में जाने के सवाल पर कहा कि मैं जाउंगा या नहीं यह क्यों बताउं।लगा है.